Post Office All Scheme Detail : डाकघर में मौजूदा समय में बहुत सारी स्कीम को चलाया जा रहा है और सभी में निवेश के अलग अलग नियम है तथा अलग अलग ब्याज दर ग्राहकों को दी जा रही है। डाकघर की कुछ स्कीम में एकमुश्त पैसे को निवेश किया जाता है और कुछ स्कीम ऐसी है जिनमे हर महीने आप पैसे को निवेश कर सकते है तथा लाभ कमाई कर सकते है।
डाकघर की सबसे बेस्ट स्कीम में एफडी स्कीम मानी जाती है जिसमे बहुत अधिक लोगों ने अपने पैसे को निवेश किया हुआ है और इसमें भी ज्यादातर लोग 5 साल की अवधी के लिए अपने पैसे को निवेश करते है। चलिए एफडी स्कीम के इस आर्टिकल में आज डाकघर की सभी बचत योजनाओं की जानकारी आपको दे देते है। आर्टिकल आखिर तक जरूर पढ़ना ताकि आपको सभी स्कीम के बारे में जानकारी मिल सके।
- Post Office Fixed Deposit Scheme (FD Scheme)
- Post Office Recurring Deposit Scheme (RD Scheme)
- Post Office Sukanya Samriddhi Account (Post Office SSY Scheme)
- Post Office Savings Account (SB Account)
- Post Office National Savings Monthly Income Account(Post Office MIS Scheme)
- Post Office Senior Citizens Savings Scheme Account(Post Office SCSS)
- Post Office Public Provident Fund Account (Post Office PPF )
- Post Office National Savings Certificates (Post Office NSC)
- Post Office Kisan Vikas Patra(Post Office KVP)
- Post Office Mahila Samman Savings Certificate (Post Office MSSC)
इन बचत योजनाओं के अलावा एक दो और भी योजना भारतीय डाक विभाग की तरफ से चलाई जा रही है जो की बच्चों के लिए है और इनमे भी बच्चों के भविष्य के लिए निवेश किया जा सकता है। यहां ऊपर हमने जो भी बचत योजनाओं के बारे में बताया है ये सभी डाकघर की मौजूदा समय की सबसे पॉपुलर स्कीम में से है और इनमे बहुत सारे लोगों ने अपने पैसे को निवेश किया हुआ है। चलिए अब आपको इन सभी स्कीम की थोड़ी थोड़ी जानकारी भी दे देते है।
Post Office Fixed Deposit Scheme (FD Scheme)
डाकघर की एफडी स्कीम में 1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 साल के लिए निवेश किया जाता है और निवेश की आयु सीमा 18 वर्ष या फिर इससे अधिक की है। इसके अलावा इस स्कीम में आपको निवेश करने के बाद में 6.9 फीसदी, 7 फीसदी, 7.1 फीसदी और 7.5 फीसदी ब्याज दर दी जाती है।
Post Office Recurring Deposit Scheme (RD Scheme)
पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम में हर महीने अपने पैसे को निवेश किया जा सकता है। हर महीने आपको एकनिश्चित अमाउंट का भुगतान करना होता है और 5 साल की निवेश की अवधी होती है। इस स्कीम में निवेश करने पर आपको डाकघर की तरफ से 6.7 फीसदी सालाना ब्याज दर का लाभ दिया जाता है। इस स्कीम में 18 वर्ष या फिर अधिक आयु के नागरिक निवेश कर सकते है। इसके अलावा कम से कम 100 रूपए महीना जमा करके भी आप निवेश की शुरुआत कर सकते है।
Post Office Sukanya Samriddhi Account (Post Office SSY Scheme)
भारत सरकार और डाकघर की तरफ से चलाई जा रही ये स्कीम बेटियों के भविष्य के लिए है। इस स्कीम में बेटी का खाता अधिकतम 10 वर्ष की आयु तक खोला जा सकता है। इसके अलावा स्कीम में बेटियों को 8.2 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ दिया जाता है। इसके अलावा स्कीम में 15 वर्ष की अवधी के लिए निवेश किया जाता है और मच्योरिटी की अवधी 21 वर्ष की होती है।
Post Office Savings Account (SB Account)
ये डाकघर का एक साधारण बचत खता है जिसकों सेविंग अकाउंट भी कहा जाता है और इसमें अगर आप आपसे जमा रखते है तो आपको 4 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है। इसमें आपको ATM कार्ड की सुविधा का लाभ भी दिया जाता है और आप इसमें से ATM से पैसे भी निकाल सकते है।
Post Office National Savings Monthly Income Account(Post Office MIS Scheme)
ये धमाकेदार स्कीम डाकघर की तरफ से कुछ समय पहले ही चलायी गई है और ये स्कीम बहुत कम समय में काफी पॉपुलर हों चुकी है। इस स्कीम में एकमुश्त निवेश किया जाता है और आपको हर महीने डाकघर की तरफ से घर बैठे एक निश्चित अमाउंट का भुगतान डाकघर की तरफ से किया जाता है। इसके अलावा आपको बता दें की इस स्कीम में आपको 5 साल की अवधी के लिए अपना पैसे को निवेश किया जाता है। इस स्कीम में आपको जो ब्याज दर मिलती है उसकी गणना सालाना के हिसाब से की जाती है और आपको ब्याज हर महीने चुका दिया जाता है।
Post Office Senior Citizens Savings Scheme Account(Post Office SCSS)
देश के बुजुर्गों के लिए डाकघर की तरफ से चलाई जा रही ये स्कीम बेस्ट स्कीम है और सीनियर सिटीजन इस स्कीम में निवेश करने के बाद में काफी मोटा पैसा कमाई कर सकते है। स्कीम में निवेश करने के बाद में ग्राहकों को तगड़ी ब्याज दर के साथ में रिटर्न का लाभ दिया जाता है। इसमें 55 साल से लेकर 60 साल के सीनियर सिटीजन निवेश कर सकते है।
Post Office Public Provident Fund Account (Post Office PPF)
डाकघर की सबसे खतरनाक स्कीम इसको हम यहां कहेंगे क्योंकि इसमें आपको बोरी भर भर के पैसा मिलता है। इस स्कीम में हर महीने भी आप पैसे को निवेश कर सकते है। इसमें आपको 7.1 फीसदी की दर से ब्याज के साथ साथ में कम्पाउंडिंग का लाभभी दिया जाता है। एक्चुअल में भारत सरकार की तरफ से इस योजना को चलाया जा रहा है और आप इस स्कीम में निवेश करके अपने आने वाले भविष्य को आसानी के साथ में सुरक्षित कर सकते है। स्कीम में निवेश करने की अवधी 15 साल की होती है।
Post Office National Savings Certificates (Post Office NSC)
डाकघर की नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट भी एक बचत योजना ही है जिसमे देश का कोई भी नागरिक निवेश कर सकता है। इसमें आपको 5 साल की अवधी वाली स्कीम लेनी होती है और पैसे को निवेश करने के बाद में आपको 7.7 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ दिया जाता है। इसके अलावा इस स्कीम में आप 1000 रूपए से ही अपने निवेश की शुरुआत कर सकते है और अधिकतम की कोई सीमा नहीं है इसलिए आप कितना भी पैसा इस स्कीम में निवेश कर सकते है।
Post Office Kisan Vikas Patra(Post Office KVP)
डाकघर की ये स्कीम जब शुरू की गई थी तो उस समय इसमें केवल किसान ही अपने पैसे को निवेश कर सकते थे लेकिन अब स्कीम के नियमों में काफी बदलाव किया गया है और अब देश का कोई भी नागरिक अपने पैसे को निवेश कर सकते है। इस स्कीम में आप जो भी पैसा निवेश करते है तो आपको दोगुना पैसा वापस मिलता है। स्कीम की अवधी कितनी होगी ये मिलने वाली ब्याज दर पर निर्भर करता है। मौजूदा समय में ग्राहकों को 115 महीने में दोगुने पैसे का लाभ दिया जा रहा है।
Post Office Mahila Samman Savings Certificate (Post Office MSSC)
डाकघर की ये स्कीम महिलाओं के लिए चलाई गई है और 2 साल की अवधी के लिए इस स्कीम में पैसे को निवेश किया जाता है। इसके अलावा इस स्कीम में अधिकतम 2 लाख का निवेश किया जा सकता है। 7.5 फीसदी की दर से इस स्कीम में निवेश करने के बाद में ब्याज का लाभ दिया जाता है।