सरकार की तरफ से देश में आने वाली 1 अक्टूबर से देश में कुछ बड़े बदलव किये जा रहे है और कुछ में तो हो सकता है की आपकी जेब पर इसका सीधा असर पड़े। आम जनता को नए नियमों से कितना असर होने वाला है इसको लेकर हम आपको यहां पर पूरी डिटेल देने वाले है। चलिए जानते है की 1 अक्टूबर 2024 से सरकार की तरफ से कौन कौन से नियम बदले जा रहे है।
सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) ब्याज दर में होगा बदलाव
देश की सबसे बेहतरीन स्कीम जिमसे बेटियों के आने वाले भविष्य को सुनहरा करने का काम किया जा रहा है उस स्कीम में काफी बेहतरीन ब्याज दर का लाभ मच्योरिटी के समय में बेटियों को दिया जा रहा है। आपको बता दें की 1 अक्टूबर से सरकार की तरफ से इस योजना में मिलने वाली ब्याज दरों में काफी बड़ा बदलाव करने की पूरी पूरी सम्भावना बनी हुई है। इस योजना में मौजूदा समय में जो ब्याज दर दी जा रही है उस ब्याज दर में सर्कार की तरफ से कटौती या फिर बढ़ौतरी की जाने की उम्मीद है इसलिए जिन लोगों ने भी अपनी बेटी का खाता इस योजना में खुलवाया हुआ है उन सभी लोगों को 1 अक्टूबर को इस योजना की ब्याज दरों के बारे में जानकारी जरूर लेनी चाहिए।
UPI ट्रांजैक्शन में लग सकता है अतिरक्त शुल्क
अगर आप UPI से रोजाना इधर उधर ट्रांजेक्सन करते है तो अब आपको 1 अक्टूबर से सतर्क होने की जरुरत है क्योंकि सरकार की तरफ से 1 अक्टूबर से UPI के जरिये बड़े ट्रांजेक्शन पर कुछ अतिरिक्त शुल्क लगाया जा सकता है। हालांकि जो लोग छोटे ट्रांजेक्शन करते है उनको इसमें कोई परेशानी नहीं होगी लेकिन जो लोग बड़े ट्रांजेक्शन UPI के जरिये करते है उन लोगों को अगर नियम बदलता है तो परेशानी होने वाली है क्योंकि उनकी जेब पर इसका सीधा सीधा असर होने वाला है।
आधार कार्ड e-KYC के नियम में बदलाव
सरकार की तरफ से देश की सभी योजनाओं में अब आधार कार्ड को लिंक करवाना और e-KYC करवाना अनिवार्य कर दिया है तथा आने वाले 1 अक्टूबर से इसको शख्ती के साथ में लागु किया जाने वाला है। देश में बहुत सारी सेवाओं के लिए अब अपने आधार कार्ड को अपडेट करना और eKYC का काम पूरा करना जरुरी होने वाला है। अगर कोई ऐसा नहीं करता है तो उसको सरकार की उन सभी योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा जिनमे सरकार नियमों को लागु करेगी।
LPG गैस के दामों में होगा बड़ा बदलाव
देश की तेल कंपनियों की और से 1 अक्टूबर को LPG गैस के दामों में भी बड़ा बदलाव किया जा सकता है। काफी दिनों में LPG गैस के दामों में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिला है इसलिए लोगों कोंबडी उम्मीद है की शायद 1 अक्टूबर से LPG के दामों में कटौती देखने को मिल सकती है। लेकिन अगर उसके उलट अगर बढ़ौतरी हो जाती है तो फिर इसका असर सीधे तौर पर आम लोगों की रसोई पर पड़ेगा।
PPF और FD की ब्याज दरों में बदलाव
हर तीन महीने में सरकार की तरफ से पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड और फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम की ब्याज दरों में बदलाव किया जाता है इसलिए 1 अक्टूबर से इनमे मिलने वाले ब्याज दरों में भी सरकार की तरफ से बदलाव किया जा सकता है। सरकार की तरफ से हर तीन महीने में इन योजनाओं की ब्याज दरों की समीक्षा की जाती है और उसके बाद में नै ब्याज दरों को अगले तीन महीने के लिए लागु कर दिया जाता है। अगर ब्याज दरों में बढ़ौतरी होती है तो निवेशकों को इसका लाभ मिलेगा लेकिन अगर कटौती की जाती है तो निवेशकों को निवेश करने पर मच्योरिटी पर कम लाभ मिलेगा।
1 अक्टूबर से सरकार की तरफ से किये जाने वाले इन बदलावों के चलते कहीं ना कहीं आम लोगों के जीवन और उनकी जेब पर असर जरुरी होने वाला है। नियमों में और ब्याज दरों में होने वाले इन बदलावों के चलते लोगों को लाभ भी हो सकता है और हानि भी हो सकती है और इसके बारे में तो 1 अक्टूबर को बदलाव होने के बाद में ही समीक्षा की जाएगी की सरकार की और से कौन कौन से बदलाव किये गए है।