SIP में हर महीने ₹1000, ₹2000, और ₹5000 का निवेश करने पर कितना पैसा मिलेगा, 12 फीसदी रिटर्न के साथ में, जाने पूरी गणना

SIP यानि की सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान एक ऐसी योजना है जिसमे ग्राहकों को काफी तगड़ा मुनाफा पिछले कुछ सालों में मिला है और बहुत से लोग इसमें निवेश करके करोड़पति बन चुके है। हालाँकि SIP में निवेश करना बाजार के जोखिम के अधीन होता है लेकिन अगर लम्बी समय अवधी के लिए निवेश किया जाता है तो आपको काफी अधिक मनाफ़ा हो सकता है।

SIP में पिछले कुछ सालों के रिकॉर्ड को देखा जाए तो बहुत ही आसानी के साथ में 12 फीसदी तक का रिटर्न मिला है लेकिन कुछ केस में आपको ये 15 फीसदी तक भी आसानी के साथ में प्राप्त हुआ है। चलिए इस आर्टिकल में जानते है की यदि आप SIP में हर महीने ₹1000, ₹2000, और ₹5000 का निवेश करते है तो आपको मच्योरिटी पर कितना पैसा मिलने वाला है।

SIP क्या है?

सबसे पहले तो आपको ये बता देते है की आखिर ये SIP क्या है क्योंकि जब तक आपको इसके बारे में जानकारी नहीं होगी तब तक आपको ना तो स्कीम समझ में आएगी और ना ही इसमें की जाने वाली गणना समझ में आएगी। इसलिए ये बहुत जरुरी है की आपको पूरी तरह से मालूम हो की आखिर SIP है क्या?

देखिये SIP यानि सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान एक तरह की बचत योजना ही है जिसमे निवेशकों को म्यूचुअल फंड की तरह एकमुश्त पैसा निवेश करने की बजाय हर महीने थोड़ा थोड़ा पैसा निवेश करने का ऑप्शन मिल जाता है। इसमें म्यूचुअल फंड की तरह जो बाजार के जोखिम का खतरा होता है वो काफी कम होता है। इसमें निवेश करने की अवधी आप अपने हिसाब से साप्ताहिक, मासिक या त्रैमासिक में से किसी का भी चुनाव कर सकते है।

SIP में कितना रिटर्न मिलता है?

SIP यानि सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान में रिटर्न कोई फिक्स नहीं होता है की आपको इतना मिलेगा ही लेकिन इसमें पिछले कुछ सालों के रिकॉर्ड को देखा जाए तो इसमें आपको 12 फीसदी कम से कम रिटर्न आसानी के साथ में प्राप्त होता है और इस रिटर्न के हिसाब से भी आपको कुछ सालों में ही काफी तगड़ा पैसा मिल सकता है। SIP में आप 5 साल, 10 साल या फिर 15 साल और अधिक समय अवधी के लिए पैसे को निवेश कर सकते है। निवेश की अवधी आपको ही चुननी होती है।

हर महीने ₹1000 ki SIP 15 साल के लिए कितना रिटर्न देगा?

अगर आप SIP में हर महीने 1 हजार रूपए का निवेश कर रहे है और अगले 15 साल की अवधी के लिए आप ये निवेश करते है तो आपको 12 फीसदी रिटर्न के हिसाब से SIP में ₹5,04,576 रिटर्न मिलेगा जिसमे आपके द्वारा कुल ₹1,80,000 का निवेश किया जाता है और आपको इस निवेश पर ₹3,24,576 कमाई होती है।

हर महीने 2 हजार की SIP 15 साल के लिए

हर महीने अगर आप 2 हजार रूपए की SIP करते है तो आपको 15 साल के बाद में 12 फीसदी रिटर्न के हिसाब से कुल ₹10,09,152 का रिटर्न मिलने वाला है जिसमे आपके द्वारा 15 साल में ₹3,60,000 की SIP की जाती है और इसमें आपको ₹6,49,152 की सीधे सीधे कमाई होती है।

5 हजार महीना की 15 साल वाली SIP में कितना मिलेगा?

अब अगर आप हर महीने 5 हजार रूपए को SIP में निवेश करते है तो निवेश की अवधी को आप 15 साल की निर्धारित करते है तो आपको इस SIP में कुल ₹9,00,000 का निवेश करना होगा। इस निवेश पर आपको 15 साल पुरे होने के बाद में कुल ₹25,22,880 का रिटर्न मिलने वाला है और इसमें आपको सीधे सीधे ₹16,22,880 की 15 साल में कमाई होने वाली है।

Leave a Comment