Open SSY Account: सुकन्या समृद्धि योजना केंद्र की मोदी सरकार द्वारा शुरू की गयी एक विशेष बचत योजना है। जिसका उद्देश्य देश में रहने वाली बालिकाओ के भविष्य को सुरक्षित करना है। इस योजना की शुरुआत “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान के अंतर्गत की गयी थी। जिसमे आप छोटी छोटी बच्चियों की पढ़ाई से लेकर शादी तक होने वाले खर्चों को शामिल किया गया था। अगर आपके घर में भी कोई बेटी है तो उसके लिए इस स्कीम में निवेश कर सकते है।
Open SSY Account
SSY योजना में निवेश करने के लिए कोई भी माता-पिता किसी बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाकर अकाउंट खुलवा सकते है। इस योजना के अंतर्गत बालिका के जन्म से लेकर 10 वर्ष की आयु तक उसके नाम पर खाता खोला जा सकता है। इस जमा पर सरकार की और से एक आकर्षक ब्याज दर दी जाती है। जो आमतौर पर सामान्य बचत खातों से अधिक होती है। आइये जानते है सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में कुछ खास बातें…
250 रूपए से खुलवाए खाता
सुकन्या समृद्धि योजान का उद्देश्य माता-पिता या अभिभावकों को उनकी बेटी की शिक्षा और शादी के लिए वित्तीय सुरक्षा प्रदान करना है। इस स्कीम में कम से कम 250 रूपए प्रतिमाह से निवेश शुरू कर सकते है। और अधिकतम निवेश की बात करे तो एक वित्तीय वर्ष में 1.5 लाख तक निवेश कर सकते है। वैसे तो सुकन्या समृद्धि योजना पर ब्याज दर सरकार द्वारा तिमाही आधार पर निर्धारित की जाती है। यह दर आमतौर पर अन्य बचत योजनाओं से अधिक होती है। फ़िलहाल में इस योजना में निवेश करने पर आपको 8.2% ब्याज दर दी जाएगी।
प्रतिमाह ₹1,000 के निवेश पर मिलेगा इतना रिटर्न
सुकन्या समृद्धि योजना में अगर आप हर महीने 1000 रूपए का निवेश करते है तो आपकी बेटी को 21 वर्ष की आयु में लाखों का रिटर्न मिल सकता है। आइये कैलकुलेटर की मदद से जानते है।
अगर आप प्रति माह ₹1000 जमा करते हैं तो 1 वर्ष में कुल राशि | ₹12,000/- |
अगर आप 15 वर्ष में जमा करते हैं तो, | ₹1,80,000/- |
वही आप अगर 21 वर्ष तक जमा की गई राशि पर कुल ब्याज | ₹3,74,612 /- |
अंत में मैच्योरिटी पर मिलने वाली कुल राशि | ₹5,54,612/- |
समय से पहले निकाल सकते है पैसा
एक बार निवेश शुरू करने के बाद आपको एसएसवाई स्कीम में हर महीने तय राशि जमा करनी होती है। इसी बीच अगर आपको किसी कारणवश पैसो की जरुरत पड़ जाती है तो इस योजना के अंतर्गत खाता खुलने के 21 वर्षों बाद या बालिका के 18 वर्ष की आयु पूरी करने के बाद उसकी शिक्षा या विवाह के लिए आंशिक निकासी की जा सकती है।
इस योजना की खास विशेषता है कि इसमें आपको टैक्स में छूट भी उपलब्ध होती है, जिससे माता-पिता या अभिभावकों को आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत टैक्स छूट मिलती है। यह योजना बालिकाओं के उज्जवल भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है और इससे माता-पिता के वित्तीय बोझ को कम करने में सहायता मिलती है।
SSY खाता खुलवाने के लिए जरूरी दस्तावेज
सुकन्या समृद्धि खाता अपने नजदीक के किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाकर खुलवाया जा सकता है। इसके लिए अपने साथ कुछ जरूरी दस्तावेज ले जाने होंगे। जिसके बारे में आपको निचे बताया गया है।
- आवेदक का आधार कार्ड
- माता पिता का आधार कार्ड
- निवासी प्रमाणपत्र
- आय प्रमाणपत्र
- पासपोर्ट फोटो
- जन्म प्रमाणपत्र
- मोबाइल नंबर