SBI PPF Scheme : स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की पीपीएफ स्कीम यानि पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड स्कीम में अगर आप हर महीने 2500 रूपए जमा करते है तो आपको मच्योरिटी के समय में कितना पैसा बैंक की तरफ से वापस किया जायेगा इसको लेकर बहुत से लोगों को नहीं मालूम होता है. चलिए आज के इस आर्टिकल में आपको इसकी पूरी गणना करने बताते है. इसके अलावा आपको ये भी बताते है की पीपीएफ स्कीम में आप कैसे निवेश कर सकते है.
पीपीएफ स्कीम क्या होती है?
सबसे पहले तो आपको ये बता देते है की स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की तरफ से चलाई जा रही पीपीएफ स्कीम क्या है. देखिये पीपीएफ स्कीम एक प्रकार की बचत योजना ही है जिसमे आप हर महीने अपने पैसे को निवेश करने आने वाले समय में काफी तगड़ी बचत कर सकते है.
पीपीएफ स्कीम में आपको 15 साल के लिए अपने पैसे को लगातार निवेश करना होता है जैसे की आप डाकघर की आरडी स्कीम में निवेश करते है. इसमें निवेश करने की सिमा को निर्धारित किया हुआ होता है. आप एक साल में कम से कम 500 रूपए निवेश कर सकते है और अधिकतम एक साल में एक लाख 50 हजार रूपए का निवेश कर सकते है.
पीपीएफ स्कीम में खाता कैसे खुलवाते है?
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की पीपीएफ स्कीम में निवेश करना है तो आपको बैंक में जाकर अपना खाता खुलवाना होगा और फिर निवेश करना होगा. हालांकि अगर आपका बैंक में पहले से सेविंग खाता है और आप बैंक की एप्लीकेशन या फिर इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते है तो आप इसमें यानि पीपीएफ में ऑनलाइन भी एसबीआई बैंक की इंटरनेट बैंकिंग से या फिर योनो ऍप से भी निवेश कर सकते है.
कितना ब्याज मिलता है?
भारतीय स्टेट बैंक की पीपीएफ स्कीम में आपको निवेश करने के बाद में 7.1 फीसदी सालाना ब्याज दर का लाभ दिया जाता है. वैसे आप SBI में या फिर देश की किसी भी अन्य वित्तीय संसथान में अपने पैसे को पीपीएफ स्कीम में निवेश करते है तो भी आपको 7.1 फीसदी ब्याज दर का ही लाभ मिलेगा क्योंकि इस स्कीम को भारत सरकार की और से संचालित किया जाता है. इसमें आपको ब्याज के साथ साथ में कम्पाउंडिंग का लाभ भी दिया जाता है.
कौन कौन पीपीएफ में निवेश कर सकता है?
ये सवाल ऐसा है जो अक्सर लोगों के मन में चलता रहता है की आखिर पीपीएफ स्कीम में कौन कौन अपने पैसे को निवेश कर सकता है. देखिये पीपीएफ स्कीम में भारत का रहने वाला कोई भी नागरिक निवेश कर सकता है. इसके अलावा NRI भी अपने पैसे को निवेश कर सकते है. इतना ही नहीं आपने 10 साल से अधिक आयु के बच्चे के नाम से भी पीपीएफ स्कीम में खाता खुलवाकर निवेश शुरू कर सकते है लेकिन बच्चे की आयु 18 वर्ष होने तक उसको सेविंग खाते जितना ब्याज दिया जाता है.
हर महीने 2500 रूपए निवेश की गणना
अब बात करते है की अगर आप हर महीने पीपीएफ स्कीम में 2500 रूपए का निवेश कर रहे है तो आपको बता दें की एक साल में आपको इसमें 30 हजार रूपए का निवेश करना होगा. आपको ये निवेश अगले 15 साल की अवधी के लिए करना होगा. जरुरत पड़ने पर आप निवेश की अवधी को 5 साल के लिए बढ़ा भी सकते है.
हर साल 30 हजार के हिसाब से 15 साल में आपकी तरफ से इस पीपीएफ स्कीम में कुल ₹4,50,000 का निवेश किया जाता है. स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की और से आपको इस पर ब्याज देने के बाद में मच्योरिटी के समय में कुल ₹8,13,642 का रिटर्न दिया जाता है. इस रिटर्न में आपके निवेश की राशि के अलावा आपको ₹3,63,642 केवल ब्याज से मिलने वाली कमाई का पैसा शामिल होता है.
आपको बता दें की पीपीएफ स्कीम में निवेश करना एक सुरक्षित निवेश माना जाता है और आपने जिस भी बैंक में पैसे को निवेश किया हुआ होता है वो किसी भी कारण से अगर बंद भी हो जाता है तो भारत सरकार की तरफ से आपके खाता को दूसरे वित्तीय संस्थान में स्थानांतरित कर दिया जाता है. आप भी खुद अपने खाते को एक संस्थान से दूसरे संसथान में शिफ्ट करवा सकते है.