Post Office SCSS: केवल ब्याज से होगी 12,30,000 रुपए की कमाई, इतने रूपए का करना होगा निवेश

Post Office SCSS: पोस्ट ऑफिस में निवेश को सबसे सुरक्षित माना जाता है, लेकिन अब सुरक्षा के साथ रिटर्न के मामले में भी पोस्ट ऑफिस में तमाम बेंको को पीछे छोड़ दिया है। वैसे तो डाकघर की और से सभी वर्ग के लोगो के लिए छोटी बचत योजनाएं चलाई जाती है। बात करे वरिष्ठ नागरिको के लिए लागु की गयी योजना के बारे में तो यह काफी खास है जिसे सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम के नाम से जाना जाता है। इसकी तुलना में बैंक एफडी की बात करे तो वहां आपको इससे कम ब्याज दर दी जाती है।

Post Office SCSS

यह योजना विशेष रूप से 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के लिए चलाई जाती है। इसका मुख्य उद्देश्य उनके रिटायरमेंट के बाद एक स्थिर और सुरक्षित आय प्रदान करना है। अगर आप भी पोस्ट ऑफिस SCSS स्कीम में निवेश करना चाहते है तो इसके बारे में पूरा पता होना चाहिए। आज का यह आर्टिकल इसीलिए लाया गया है ताकि आप इसके बारे में अच्छे से जान सके।

5 साल का मैच्योरिटी पीरियड

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना में निवेश करने के लिए आवेदक की उम्र 60 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी (55 से 60 वर्ष की आयु के बीच) भी कुछ शर्तों के साथ योजना का लाभ उठा सकते हैं। वहीं अगर आप इस स्कीम में निवेश करते है तो इसकी मैच्योरिटी 5 साल की होती है। और अगर आप इसके बाद भी निवेश जारी रखना चाहते है तो 3 साल के लिए आगे बढ़ा सकते है, इसे मैच्‍योरिटी के 1 साल के भीतर बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा अगर आप समय से पहले अकाउंट बंद करते है तो नियमों के मुताबिक आपको पेनल्टी देनी होगी।

1000 रुपये से शुरू कर सकते हैं निवेश

पोस्ट ऑफिस एससीएसएस स्कीम में देश में रहने वाला कोई भी नागरिक निवेश कर सकता है। अगर आप भी इस स्कीम में निवेश करना चाहते है तो कम से कम 1000 रूपए से निवेश शुरू कर सकते है। इसके अलावा अधिकतम निवेश की बात करे तो कोई भी आवक एकमुश्त अधिकतम 30 लाख का निवेश कर सकता है। आपकी खास जानकारी के लिए बताया जाये तो कोई भी सिंगल अकाउंट या पति पत्नी मिलकर जॉइंट अकाउंट खुलवा सकते है। रिटायरमेंट के बाद निवेश करने के लिए यह सबसे सुरक्षित विकल्प है।

8.2 फीसदी मिल रहा है ब्याज

भारतीय डाकघर की वरिष्ठ नागरिक बचत योजना में मिलने वाली ब्याज दर तिमाही आधार पर सरकार द्वारा तय की जाती है। वर्तमान में SCSS योजना में 8.2 प्रतिशत ब्याज दर दी जा रही है। यह किसी भी बैंक में मिलने वाली एफडी स्कीम से ज्यादा है, अगर आप इस स्कीम में निवेश करते है तो आप अच्छा रिटर्न पा सकते है। इसके साथ ही सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में निवेश करने का एक लाभ यह है कि सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट का लाभ मिलता है।

केवल ब्याज से होगी 12,30,000 रुपए की कमाई

60 वर्ष की उम्र के बाद सभी का रिटायरमेंट आ जाता है, लेकिन अगर इस स्कीम में निवेश करते है तो आपको अच्छा ब्याज मिल जाता है। एक उदाहरण की मदद ले तो अगर आप अधिकतम 30 लाख का निवेश करते है तो 5 सालों की जमा पर आपको 8.2 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज दिया जाएगा। कैलकुलेटर की मदद से जाने तो 5 साल की मैच्योरिटी के बाद आपको कुल 42,30,000 रुपए की राशि मिलेगी। जिसमे से केवल ब्याज से आपकी 12,30,000 रुपए की इनकम मिलेगी।

Leave a Comment