Post Office Recurring Deposit Scheme – डाकघर में हर महीने निवेश करके जिस स्कीम में सबसे अधिक पैसा वापस मिलता है वो स्कीम डाकघर की आरडी स्कीम है। इस स्कीम को पढाई करने वालों, नौकरी करने वालों और दुकानदारों के लिए बहुत खास माना जाता है। इस स्कीम मेआपको 5 साल की अवधी के लिए निवेश करना होता है और 5 साल के बाद में आपको मच्योरिटी का लाभ डाकघर की तरफ से दे दिया जाता है।
इस स्कीम में हर महीने जो आपको निवेश करना होता है उसको आप ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन जमा कर सकते है। ऑनलाइन जमा करने के लिए आपको डाकघर का सेविंग खाता होना जरुरी है। इसके अलावा ऑफलाइन आप डाकघर में जाकर के अपने क़िस्त के पैसे को जमा करवा सकते है। चलिए आपको डाकघर की इस स्कीम के बारे में पूरी जानकारी दे देते है ताकि आपको निवेश से पहले सब जानकारी हो जाए और इसके अलावा आपको ये भी बतायेंगे की अगर आप 500 रूपए महीना की RD करते है तो आपको 5 साल के बाद में कितना पैसा डाकघर से मिलने वाला है।
Post Office Recurring Deposit Scheme (RD)
डाकघर की तरफ से चलाई जा रही रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम जो आवर्ती जमा खाता योजना के नाम से भी जाना जाता है और इस खाते को आरडी के नाम से भी बुलाया जाता है। इस स्कीम में डाकघर की तरफ से 5 साल की निवेश की अवधी निर्धारित की गई है जिसमे आप हर महीने के निश्चित अमाउंट का भुगतान करते है और लाभ ले सकते है।
इस स्कीम में निवेश करने के बाद में आपको काफी तगड़ी ब्याज दरों के साथ में 5 साल पुरे होने पर रिटर्न का लाभ मिलता है। भारत का कोई भी नागरिक चाहे अमीर हो या फिर गरीब हो इस स्कीम में हर महीने अपने पैसे निवेश कर सकता है और सभी को बराबर ब्याज दरों का लाभ डाकघर की तरफ से दिया जाता है।
Post Office RD Scheme में कौन कौन निवेश कर सकता है?
डाकघर की इस स्कीम में देश का स्थाई नागरिक कोई भी हो वो अपने पैसे निवेश कर सकता है। निवेश के लिए आयु सीमा को 18 वर्ष डाकघर की तरफ से निर्धारित किया गया है लेकिन 10 वर्ष की आयु का बच्चा या फिर इससे अधिक आयु का बच्चा भी इस स्कीम में निवेश कर सकता है। बच्चे के खाते को उसके 18 वर्ष के होने तक अभिभावकों के द्वारा मैनेज किया जाता है।
इसके अलावा आप इस स्कीम में सिंगल खाता खुलवा सकते है और परिवार के सदस्य के साथ में मिलकर जॉइंट खाता भी खुलवा सकते है। इस स्कीम में निवेश की अवधी 5 साल की है और 5 साल के बाद में ब्याज के साथ में रिटर्न का लाभ दिया जाता है। डाकघर की बचत योजनाओं में निवेश करने पर आपका पैसा पूरी तररह से सुरक्षित रहता है और भारत सरकार की तरफ से इस बात की गारंटी दी जाती है की आपको समय पर पूरा पैसा वापस मिलेगा।
RD Scheme में कितना ब्याज मिलता है?
डाकघर की बचत योजनाओं में समय समय पर ब्याज दरों में बदलाव होता रहता है और इसके कारण हर तीन महीने में नई ब्याज दरें लागु हो जाती है। इस आर्टिकल में हम आपको आर्टिकल लिखे जाने की ब्याज दरों के बारे में जानकारी दे रहे है लेकिन आप जब भी इस आर्टिकल को पढ़ रहे है तो उस समय में डाकघर में क्या ब्याज दर दी जा रही है इसकी जानकारी के लिए डाकघर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आपको ब्याज दरों की जानकारी लेना जरुरी है। मौजूदा समय में इस स्कीम में निवेश करने के बाद में आपको डाकघर की तरफ से 6.7 फीसदी ब्याज दर दी जा रही है।
निवेश करने की सीमा और नॉमिनी
डाकघर ने अपनी इस बचत योजना में निवेश की सीमा को निर्धारित कर रखा है इसलिए आप इस स्कीम में एक महीने में कम से कम 100 रूपए का निवेश कर सकते है और अधिकतम निवेश पर कोई पाबन्दी नहीं होने के चलते आप कितना भी पैसा इस स्कीम में निवेश कर सकते है। इसके अलावा आपको बता दें की जी भी व्यक्ति ने आरडी स्कीम में खाता खुलवाकर निवेश शुरू कर रखा है उसकी किसी भी कारण के चलते मृत्यु हो जाती है तो उसके नॉमिनी को पुरे पैसे या फिर योजना का पूरा लाभ दिया जाता है।
पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम में खाता खुलवाने के बाद में जब आप निवेश शुरू करते है और बीच में ही आपको लगता है की आपको ये बंद कर देनी चाहिए तो आपको बता दें की इसमें आपको फिर कोई भी ब्याज दर का लाभ नहीं मिलता है और साथ में आपको जब निवेश करते हुए 3 साल की अवधी पूरी हो जाती है तभी आप इस खाते को बंद कर सकते है।
500 रूपए महीना जमा पर इतना पैसा मिलेगा
चलिए अब बात करते है की अगर इस स्कीम में आप हर महीने 500 रूपए का निवेश करते है तो आपको डाकघर की तरफ से कितना पैसा दिया जाएगा। देखिये इस स्कीम में निवेश की अवधी 5 साल की है तो आपको 5 साल तक हर महीने 500 रूपए जमा करने होंगे। 5 साल में आप महीना महीना 500 करके इस स्कीम में कुल ₹30,000 जमा करेंगे। इस पर आपको डाकघर की और से 5 साल के बाद में ₹5,681 ब्याज दिया जाने वाला है और मच्योरिटी पर आपको कुल ₹35,681 का रिटर्न मिलने वाला है।
Rashmika hello. Today I read two articles written in detail alongwith that whose writing it. So replying. It’s great to know about you. Content writer is not an easy job. I really appreciate it. Thanks for details.
I’m Rajni Goel this side.
Hello Rajni Goel ji, Thank you so much for your kind words! I’m glad you liked the articles. You’re absolutely right, content writing does require a lot of effort and attention to detail, and I really appreciate your acknowledgment. It’s wonderful to connect with you, and I look forward to more interactions.