पोस्ट ऑफिस में 600 रूपए प्रति महीना जमा करने पर कितना ब्याज मिलेगा? जाने डिटेल

डाकघर की बचत योजना में निवेश करके आपको काफी अधिक लाभ मिलने वाला है और यही कारण है की आज के समय में सबसे अधिक निवेश डाकघर की बचत योजनाओं में ही किया जाता है। डाकघर की आरडी स्कीम में भी आप हर महीने अपने पैसे को जमा करके काफी बड़ा अमाउंट 5 साल में जमा कर सकते है।

डाकघर तगड़ी ब्याज दरों के साथ में ग्राहकों को लाभ दे रहा है जिसके चलते मच्योरिटी पर उन सभी लोगों को काफी मोटा पैसा मिलता है जिन्होंने स्कीम में निवेश किया था। अगर आप भी अपने पैसे निवेश करने का प्लान बना रहे है तो ये आर्टिकल आपके लिए ही लिखा गया है क्योंकि इसमें आपको हर महीने 600 रूपए निवेश करने के बारे में बताया है।

Post Office Recurring Deposit Scheme Detail

डाकघर की तरफ से चलाई जा रही अपनी आरडी स्कीम में निवेश करने के बाद में काफी तगड़ा ब्याज दिया जाता है और इस स्कीम में देश का कोई भी नागरिक अपने पैसे निवेश करके कमाई का सकता है। इस स्कीम में न्यूनतम निवेश करने की सिमा निर्धारित की हुई है लेकिन अधिकतम आप जितना चाहे उतना पैसा जमा कर सकते है।

कौन कौन कर सकता है आरडी में निवेश

भारत का रहने वाला कोई भी नागरिक जिसकी आयु 18 वर्ष से अधिक है वो इसमें निवेश कर सकते है। इसमें 10 वर्ष या फिर इससे अधिक आयु के बच्चे के नाम से अगर आप निवेशः करते है तो उसमे केस में खाते को बच्चा नहीं बल्कि उसके अभिभावक ही देखरेख करते है।

स्कीम में आप अकेले भी अपना खाता खुलवा सकते है और इसके अलावा परिवार के लोगों के साथ में मिलकर जॉइंट खाता भी खुलवा सकते है। इसके अलावा मानसिक रूप से अस्वस्थ लोग भी अपने अभिभावकों की तरफ से इस स्कीम में खाता खुलवा सकते है और निवेश करके लाभ प्राप्त कर सकते है।

निवेश कितना पैसा किया जा सकता है?

100 रूपए से अधिक अगर आपके पास में रूपए है तो आप इसमें खाता खुलवा सकते हैं फिर चाहे 100 से अधिक आपके पास में कितने भी पैसे क्यों ना हों। इसमें आपको ये ध्यान रखना होगा की आप जो भी पैसा निवेश करेंगे वो 10 रूपए के गुणांक में होना चाहिए।

इसके अलावा अगर आप 1 तारीख से लेकर के 15 तारीख के बीच में अपने खाते को ओपन करवाते है तो आपको क़िस्त 1 से 15 के बीच में किसी भी दिन भरनी होगा और 16 से महीने के आखिरी तक खाता खुलवाने पर आपको 16 से महीने के आखिर तक क़िस्त भरनी होगी।

पोस्ट ऑफिस आरडी में समय से क़िस्त नहीं भरने पर क्या होगा?

देखिये आपके कोई भी खाता खुलवाया हुआ है और उसमे निवेश कर रहे है तो आपको समय पर किस्तों का भुगतान करना होगा नहीं तो आपको मच्योरिटी पर मिलने वाली राशि का हिसाब किताब बिगड़ जायेगा। इसलिए अगर पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम में भी समय पर किस्तों का भुगतान नहीं करने पर आपको जुर्माना देना होता है।

इससे बचने के लिए आप अपनी 6 किस्तों का भुगतान अग्रिम रूप से कर सकते है लेकिन फिर भी आप लगातार 4 किस्तों का भुगतान नहीं कर पाते है तो आपके खाते को बंद कर दिया जाता है जिसको बंद होने के 2 महीने के भीतर चालू करवाया जा सकता है और उसके बाद में चालू नहीं हो सकता है। जुर्माने के रूप में आपको 1 रूपया प्रति 100 रूपए के निवेश के अनुसार देना होता है।

आरडी खाते को समय से पहले बंद कर सकते है या नहीं?

जब भी आप डाकघर की किसी भी बचत योजना में निवेश करते है और किसी भी कारन के चलते आप खाते को बंद करना चाहते है तो उसके लिए भी कुछ नियम बनाये जाते है। आरडी स्कीम में भी खाता खुलवाने के तीन साल के बाद में आप कभी भी अपने खाते को बंद करवा सकते है। अगर आपने मच्योरिटी की अवधी से एक दिन पहले भी अपने आरडी स्कीम के खाते को बंद करवाया है तो आपको पोस्ट ऑफिस बचत खाते में जो ब्याज दर मिलती है वो ब्याज दर दी जाती है लेकिन आरडी स्कीम में मिलने वाली ब्याज दरों का लाभ नहीं मिलेगा।

पोस्ट ऑफिस आरडी में 600 रूपए महीने जमा पर कितना पैसा मिलेगा?

पोस्ट ऑफिस की रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम में अगर आपने 600 रूपए महीना जमा करना है तो आपको बता दें की ये आप कर सकते है और 600 महीने के हिसाब से आपको एक साल में इस खाते में 7200 रूपए जमा करने होंगे और 5 साल की मच्योरिटी अवधी है इसलिए आपको 5 साल निवेश करना होगा। 5 साल में आपकी तरफ से आरडी खाते में कुल निवेश ₹48,000 का निवेश किया जायेगा। इसपर आपको डाकघर की तरफ से जब 5 साल पुरे हो जायेंगे तो ₹9,093 ब्याज दिया जाने वाला है और दोनों को मिलकर आपको मच्योरिटी पर कुल ₹57,093 रिटर्न मिलेगा।

खाताधारक की मृत्यु होने पर खाते का क्या होगा?

पोस्ट ऑफिस में किसी ने भी अगर अपना आरडी खाते खुलवाया हुआ है और उसमे नियंमित निवेश कर रहे है लेकिन अचानक उसकी मौत हो जाती है तो खाते में जिसको भी नॉमिनी बनाया गया है वो खाते की दावेदारी पेश कर सकता है। दावा साबित होने के बाद में चाहे तो खाते में जमा पूरी रकम को निकलवा सकते है या फिर मच्योरिटी के समय तक खाते को चालू भी रखा जा सकता है।

3 thoughts on “पोस्ट ऑफिस में 600 रूपए प्रति महीना जमा करने पर कितना ब्याज मिलेगा? जाने डिटेल”

Leave a Comment