Post Office में 500 रूपए महीना जमा करने पर 5 साल में कितना ब्याज मिलता है?

Post Office Recurring Deposit Scheme – आज के समय में एकमुश्त निवेश करना काफी मुश्किल होता है क्योंकि भागदौड़ भरी जिंदगी में पैसा तो सभी कमाई करते है लेकिन पैसे को जोड़ पाना काफी मुश्किल होता है। इसलिए लिए बहुत सारे लोग निवेश भी नहीं कर पाते क्योंकि उनका सोचना है की पैसे एकत्रित हो जायेंगे तो फिर निवेश करेंगे। जब पैसे जुड़ नहीं पाते है तो आप सभी को छोटे से ही अपने निवेश की शुरुआत कर देनी चाहिए क्योंकि ये सबसे अच्छा विकल्प होता है जो छोटी छोटी बचत से एक दिन आपको काफी मोटा पैसा देता है।

डाकघर में आप एकमुश्त निवेश करके भी अपनी बचत की शुरुआत कर सकते है जैसे एफडी स्कीम है, किसान विकास पत्र स्कीम है या फिर मंथली इनकम स्कीम है। लेकिन अगर आपके पास एकमुश्त निवेश करने को पैसा नहीं है तो फिर आपको डाकघर की रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम के साथ में आगे बढ़ना चाहिए क्योंकि इस स्कीम में आपको हर महीने थोड़े थोड़े पैसे निवेश करने का मौका मिल जाता है। इसमें आप केवल 500 रूपए महीना जमा करके भी आसानी के साथ में निवेश की शुरुआत कर सकते है। चलिए आपको डाकघर की आरडी स्कीम के बारे में पूरी डिटेल बता देते है और साथ में 500 रूपए महीना के निवेश पर आपको 5 साल में कितना ब्याज मिलने वाला है।

Post Office RD Scheme (Recurring Deposit Scheme)

डाकघर की रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम को आवर्ती जमा योजना के नाम से भी जाना जाता है और इसमें आप हर महीने अपने एक निश्चित अमाउंट को निवेश कर सकते है। इसमें निवेश करने की अवधी 5 साल की होती है और आपको 5 साल पुरे होने के बाद में निर्धारित ब्याज दरों के साथ में पूरा पैसा रिटर्न कर दिया जाता है।

डाकघर की आरडी स्कीम में कुछ नियम भी बनाये गए है ताकि निवेश की प्रक्रिया आसान और पारदर्शी बनाई जा सके। आप हर महीने कम से कम 100 रूपए का निवेश भी कर सकते है। इसके अलावा अधिकतम आपके पास जितना भी पैसा है आप पूरा जमा कर सकते है लेकिन वो हर महीने आपको निवेश करना होगा। उदाहरण के लिए मान लीजिये आपके पास में 10 हजार रूपए है और आप इनको जमा कर रहे है तो आपको 5 साल तक हर महीने 10 हजार इसमें जमा करने होंगे। या फिर आपके पास में 500 रूपए है और इनको आप जमा कर रहे है तो फिर हर महीने केवल 500 रूपए आपको जमा करने होंगे।

क्या होगा अगर क़िस्त नहीं भरी तो?

ये सवाल सभी के मन में आता होगा की भाई अगर किसी महीने में आपके पास में पैसा नहीं है और आप क़िस्त का भुगतान नहीं करते है तो आपके खाते के साथ में डाकघर की तरफ से क्या किया जायेगा। देखिये इसमें भी कुछ नियम डाकघर की और से बनाये गए है। आप एक क़िस्त का भुगतान नहीं करते है तो आप उसको अगले महीने भुगतान कर सकते है लेकिन 1 रुपया प्रति 100 रूपए के हिसाब से आपको जुर्माना भी देना होगा।

इसके अलावा आपको एक बात और भी ध्यान में रखनी होगी की आप अगर 4 महीने तक लगातार अपनी क़िस्त का भुगतान नहीं करते है तो डाकघर की तरफ से आपको आरडी खाते को बंद कर दिया जायेगा। इसमें आपको कोई भी लाभ नहीं मिलेगा और आपने जो पैसा जमा किया है वो आपको वापस कर दिया जाता है। लेकिन इसमें भी कुछ फीसदी पैसा सर्विस चार्ज का काट लिया जायेगा। इसलिए हमेशा क़िस्त का भुगतान समय पर करने से ही आपको आगे चलकर लाभ मिलेगा।

कितना ब्याज मिलेगा और कौन कौन निवेश कर सकते है?

कितना ब्याज मिलेगा ये सरकार की तरफ से तय किया जाता है और आपको बता दें की हर तीन महीने में ब्याज दरों में संसोधन भी किया जाता है। मौजूदा समय में इस योजना में पैसे निवेश करने के बाद में डाकघर की तरफ से आपको 6.7 फीसदी सालाना की दर से ब्याज का लाभ मिलने वाला है।

इसके अलावा रही बात कौन कौन इस योजना में निवेश कर सकता है तो आपको बता दें की भारत का रहने वाला कोई भी स्थाई नागरिक इस योजना में अपने पैसे को निवेश कर सकता है और ब्याज दर से मिलने वाले लाभ को ले सकता है। निवेश करने के लिए आयु सिमा कम से कम 18 वर्ष की निर्धारित की गई है। बाकि औरत और या मर्द, लड़का हो या लड़की, अमीर हो या फिर गरीब सभी निवेश कर सकते है और सभी को एक बराबर ब्याज दरों का लाभ दिया जाता है।

कैसे निवेश करेंगे और 500 रूपए महीना जमा पर कितना ब्याज मिलेगा?

डाकघर की आरडी स्कीम में निवेश करने के लिए आपको डाकघर में जाना होगा और वहां जाकर के अपना निवेश करना होगा। इसके लिए आपको अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड, लेटेस्ट पासपोर्ट साइज के फोटो और स्थाई निवास प्रमाण पत्र के साथ में डाकघर में जाकर खाता खुलवाना होगा और अपनी पहली क़िस्त का भुगतान भी करना होगा। आपको हर महीने कितने रूपए इसमें जमा करने है इसका निर्धारण आपको ही करना होता है।

हर महीने अगर आप 500 रूपए इस योजना में जमा कर रहे है तो आपको बता दें की एक साल में आपको इस योजना में 6000 रूपए और 5 साल की अवधी में कुल ₹30,000 जमा करने होंगे। आपके द्वारा जमा किये गए इस ₹30,000 पर डाकघर की तरफ से आपको 6.7 फीसदी सालाना की दर से ब्याज का लाभ दिया जायेगा।

इस ब्याज दर के हिसाब से अगर आपके निवेश की गणना की जाती है तो आपको 5 साल पूरा होने के बाद में डाकघर की तरफ से कुल ₹35,681 रिटर्न दिया जाने वाला है। इसमें आपके निवेश की राशि शामिल होती है और साथ में निवेश की राशि के अलावा ₹5,681 आपको मिलने वाला ब्याज का पैसा होता है। यानि की सीधे सीधे शब्दों में अगर बात की जाए तो हर महीने आप अगर 500 रूपए इसमें जमा करते है तो आपको ₹5,681 रूपए की ब्याज से कमाई होने वाली है और आपका कुल ₹35,681 5 साल में जमा होता जाता है।

Leave a Comment