Post Office RD: हर महीने 10 हजार जमा कर बनाइए 16 लाख का फंड, जाने कैलकुलेशन

Post Office RD: देश में सभी निवेश करने के अलग-अलग तरिके ढूंढ रहे है। कोई बैंक में निवेश करता है तो कोई शेयर मार्केट में अपना पैसा निवेश करता है। लेकिन अगर कही सुरक्षित निवेश की बात आती है तो सभी पोस्ट ऑफिस की योजनाओ में निवेश करना पसंद करते है। आज हम ऐसी ही एक खास स्कीम के बारे में जानकारी लेकर आये है। जी हां हम बात कर रहे है पोस्ट ऑफिस आरडी योजना के बारे में।

Post Office RD

आरडी को रेकरिंग डिपाजिट के नाम से भी जाना जाता है। इस योजना के तहत, लोग नियमित मासिक जमा कर सकते हैं और इस पर एक निश्चित ब्याज दर के साथ बचत कर सकते हैं। अगर आप भी किसी स्माल सेविंग स्कीम में निवेश करना चाहते है तो यह आपके लिए एक अच्छा विक्लप हो सकती है। अगर आप हर महीने पोस्ट ऑफिस आरडी योजना मे 10 हजार रूपए जमा करते है तो एकमुश्त 16 लाख रूपए तक पा सकते है। आइये जानते है किस प्रकार से यह संभव है।

इतना दिया जा रहा है ब्याज

RD योजना में देश का कोई भी नागरिक अपनी जरुरत के हिसाब से निवेश कर सकता है। वर्तमान में आप किसी भी पोस्ट ऑफिस में जाकर 5 साल के लिए रेकरिंग डिपॉज़िट अकाउंट खुलवा सकते है। इस जमा पर आपको 6.5 फीसदी ब्याज दर दी जाने वाली है, ब्याज हर तीसरे महीने में कंपाउंडिंग होकर जुड़ता जाता है। बता दें पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम बाजार से लिंक्ड नहीं होती है, जिसके चलते इसमें रिटर्न को लेकर कोई रिस्क नहीं होता। यह एक तरह से FD की तरह ही निवेश स्कीम है, लेकिन एफडी में एकमुश्त निवेश करना होता है और आरडी में हर महीने थोड़ा थोड़ा करके निवेश किया जाता है।

प्रतिमाह 100 रूपए से शुरू कर सकते है निवेश

खाता खुलवाने के बाद निवेश की बात करे तो यह स्कीम केवल भारत में रहने वाले लोगो के लिए चलाई जा रही है। जिसमे कोई भी कम से कम 100 रूपए हर महीने जमा कर निवेश शुरू कर सकता है। और अधिकतम के मामले में 100 के गुणकों में कितनी भी राशि निवेश की जा सकती है। अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है। आप जितनी अधिक राशि का निवेश करेंगे रिटर्न भी उतना ही ज्यादा मिलने वाला है।

ऐसे मिलेगा 16 लाख का फंड

पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम में निवेश करके 16 लाख का फंड जमा किया जा सकता है यह बात सुनकर आप भी सोच रहे होंगे यह किस तरह से मुमकिन है। लेकिन यह कोई अफवाह नहीं है आपको एक कैलकुलेशन की मदद से समझाते है। अगर कोई खाताधारक आपके खाते में हर महीने 10 हजार रूपए जमा करता है तो एक साल में उसके खाते में ₹1,20,000 जमा हो जाते है।

इसी तरह वह यही निवेश 10 साल तक जारी रखता है तो उसके खाते मे ₹12,00,000 रूपए जमा हो जाते है। अब इस जमा पर पोस्ट ऑफिस की और से 6.5 फीसदी ब्याज दर दी जाएगी। और कैलकुलेशन करे तो 10 साल की मैच्योरिटी के बाद आपको कुल ₹16,89,871 रूपए का फंड मिलता है। और अगर केवल ब्याज की बात करे तो इस पर आपको ₹4,89,871 ब्याज मिलता है।

Leave a Comment