Post Office New Scheme : ₹50,400 रूपए जमा करके मिलेंगे ₹2,99,736 केवल इतने साल में

Post Office New Scheme – थोड़ा सा निवेश करके अधिक लाभ अगर लेना चाहते है तो आपको डाकघर की स्कीम में निवेश करना चाहिए क्योंकि इसमें आपको काफी अधिक ब्याज दर के साथ में रिटर्न भी शानदार मिलता है। आपने हर महीने निवेश करके थोड़े थोड़े पैसे से निवेश की शुरुआत करनी है तो भी आपको डाकघर की बचत योजना में निवेश करना चाहिए क्योनी आपको 5 साल में फिर काफी बड़ा अमाउंट मिलता है।

पोस्ट ऑफिस की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबित डाकघर अब अपनी रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम में 6.7 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है और इसमें आप हर महीने निवेश करके आने वाले 5 साल में ही मोटा पैसा एकत्रित कर सकते है जो की आपको बहुत काम आने वाला है। डाकघर की इस बचत योजना में निवेश करना बहुत ही सरल बन चुका है। चलिए इस स्कीम के बारे में डिटेल में जानते है की कैसे आपको निवेश करना है और कैसे आपको 5 साल बाद में लाखों रिटर्न मिलेगा।

Post Office RD Scheme

डाकघर में जितनी भी स्कीम चलाई जा रही है उन सभी स्कीम में ये अकेली इसी स्कीम है जिसमे आप हर महीने केवल 100 रूपए से भी अपने निवेश को शुरू कर सकते है और अधिकतम आप कितना भी बड़ा अमाउंट इसमें हर महीने डाल सकते है। आप इस स्कीम में खाता खुलवाकर हर महीने जो थोड़ा थोड़ा पैसा निवेश करेंगे तो 5 साल में आपको पता भी नहीं चलेगा कब आपका निवेश एक बड़ी धनराशि में बदल जाता है और फिर जब आपको मच्योरिटी का लाभ मिलेगा तो वो पैसा आपके बहुत काम आयेगा।

इस तरीके से खुलवाना होगा खाता

पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट जमा खाता योजना (Post Office RD Scheme) में आप निवेश करने के लिए पास के ही डाकघर में चले जाओ और वहां से आप अपना खाता इस स्कीम में खुलवा लो। खाता खुलवाने के समय में आपको अपने साथ में अपना पैन कार्ड, आधार कार्ड, आधार कार्ड से जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर और अपने हाल की के खिंचवाये हुए दो पासपोर्ट साइज के फोटो लेकर जाना होगा।

इसमें खाता खुलवाने के बाद में आपको अपनी पहले महीने की क़िस्त उसी समय जमा कर देनी है। इसके बाद में आप हर महीने जो किस जमा करेंगे वो क़िस्त आप डाकघर में हर महीने जाकर जमा कर सकते है या फिर अगर आपके पास में पोस्ट ऑफिस का सेविंग खाता है तो उसके जरिये आप हर महीने ऑनलाइन घर बैठे ही क़िस्त का भुगतान कर सकते है।

ये लोग कर सकते है निवेश

वैसे तो डाकघर की इस स्कीम में ही नहीं बल्कि सभी स्कीम में देश का कोई भी नागरिक निवेश कर सकते है और इसमें किसी भी प्रकार की रोकटोक नहीं है। निवेश के लिए आयु सिमा कम से कम 18 वर्ष निर्धारित कर रखी है और 10 साल से अधिक आयु के बच्चे का भी खाता इस स्कीम में खुलवाया जा सकता है लेकिन खाता को माता पिता या फिर अभिभावकों के द्वारा ही मैनेज किया जाता है।

अब पहले से ज्यादा ब्याज मिलेगा आपको

हर महीने निवेश करने वाली किसी भी स्कीम में आपको इस स्कीम जितना ब्याज नहीं मिलेगा। डाकघर की इस स्कीम में आपको काफी अच्छा ब्याज मिल जाता है और देश में लाखों लोग केवल इसी बजह से इस स्कीम में निवेश करते है की इसमें अधिक ब्याज के साथ में केवल 5 साल में ही बड़ा अमाउंट आपको मिल जाता है। मौजूदा समय की बाद करें तो इसमें आपको निवेश करने के बाद में 6.7 परसेंट ब्याज सालाना दिया जाता है।

डाकघर की सभी स्कीम में समय समय पर ब्याज को संसोधित किया जाता है। हर तीन महीने में संसोधित की गई ब्याज दरों को पब्लिक के लिए लागु कर दिया जाता है। इस समय डाकघर की इस योजना में जो आपको 6.7 फीसदी ब्याज मिल रहा है ये 30 सितम्बर 2024 तक के लिए लागु किया हुआ है और इसके बाद संसोधन में डाकघर आगे इन्ही को चालू रखने वाला है या फिर बदलाव करेगा इसके बारे में अभी से कुछ कहा नहीं जा सकता है लेकिन आप डाकघर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसको समय समय पर चेक कर सकते है। हम भी आपको यहां पर ब्याज दरों में होने वाले बदलाव की जानकारी जरूर देंगे।

₹50,400 रूपए जमा करके अब मिलेगा लाखों में रिटर्न

डाकघर की इस योजना में (Post Office Recurring Deposit Scheme) में आप अगर हर महीने ₹4,200 रूपए का निवेश करते है तो आपको एक साल में इस योजना में ₹50,400 रूपए का निवेश करना होगा। इस हिसाब से 5 साल में आपका कुल निवेश डाकघर की आरडी स्कीम में ₹2,52,000 का हो जायेगा। इस पर पोस्ट ऑफिस आपको 6.7 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है। इस ब्याज दर के हिसाब से जब हम यहां गणना करते है तो 5 साल में आपको निवेश की गई इस राशि पर कुल ₹47,736 ब्याज मिल जाता है। इसके अलावा थोड़ा थोड़ा ये निवेश आपको मच्योरिटी पर कुल ₹2,99,736 रिटर्न देता है।

डाकघर की ये स्कीम उन लोगों के लिए बहुत बढ़िया साबित हो रही है जो लोग हर महीने वेतन लेते है या फिर अपनी दूकान आदि चलते है। ये सभी लोग अपनी हर महीने की वेतन से या फिर हर महीने होने वाली कमाई से थोड़ा थोड़ा पैसा भी अगर बचाकर इस स्कीम में डालते है तो काफी आसानी के साथ में एक दिन एक बड़ी रकम को एकत्रित कर सकते है।

Leave a Comment