डाकघर FD में 5000, 7000, 8000 और 10000 लगाने पर 5 साल में कितना पैसा मिलेगा

Post Office FD Scheme – डाकघर की बचत योजनाओं में से सबसे लोकप्रिय स्कीम फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम है जिसकों टाइम डिपाजिट स्कीम के नाम से भी जाना जाता है। इस स्कीम में निवेश करने पर आपको 5 साल की अवधी में काफी अच्छे ब्याज दरों का लाभ दिया जा रहा है। डाकघर में हमेशा से ही आपका पैसा सुरक्षति रहा है और आगे भी पूरी सुरक्षा इस पर भारत सरकार की तरफ से रिटर्न का प्रॉमिस किया जा रहा है। डाकघर की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में अगर आप इस समय निवेश कर करते है तो आपको बड़ा अमाउंट आमच्योरिटी के समय में मिलने वाला है।

डाकघर की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में आपको 1 साल, 2 साल और 3 साल के लिए पैसे को निवेश करने का मौका दिया जा रहा है। लेकिन अधिक ब्याज दरों की अगर बात करें तो इस स्कीम में 5 साल वाली एफडी में ही सबसे अधिक ब्याज दर का लाभ मिल रहा है। चलिए जानते है की डाकघर की इस बचत योजना में अगर आपने अपने 5000, 7000, 8000 और 10000 का निवेश किया है तो आपको कितना पैसा मच्योरिटी पर मिलेगा। आर्टिकल को आखिर तक पढ़ना ताकि आपको अच्छे से पूरी गणना समझ में आ सके।

Post Office FD Scheme

डाकघर की एफडी स्कीम में आप 18 वर्ष या फिर इससे अधिक आयु का व्यक्ति ही निवेश कर सकता है। इसके अलावा डाकघर की इस एफडी स्कीम में आपको कम से कम 1000 रूपए निवेश करने का ऑप्शन भी मिल जाता है। स्कीम में एक बार निवेश करने के बाद में आप इस स्कीम के खाते को बंद भी कर सकते है जिसके लिए डाकघर की तरफ से कुछ अलग से नियम बनाये हुए है।

डाकघर की इस स्कीम में खाता खुलवाने के लिए आपको डाकघर में जाना होगा जहाँ आपको डाक अधिकारीयों से बाद करके पहले इस स्कीम में खाता खुलवाना है और उसके बाद में आपको समय अवधी का चुनाव करके जो भी पैसा इस स्कीम में निवेश करना है वो जमा करना होगा।

डाकघर FD में 5000 जमा करने पर 5 साल में इतना मिलेगा

फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में 5000 रूपए जमा करने पर आपको 5 साल के बाद में कितना पैसा मिलेगा इसकी गणना कर लेते है। इससे पहले आपको बता दें की 5 साल की पोस्ट ऑफिस एफडी स्कीम में आपको 7.5 फीसदी सालाना ब्याज का लाभ दिया जाता है और इसके अनुसार अगर हम 5 हजार रूपए की 5 साल की गणना करते है तो आपको 5 साल पुरे होने के बाद में डाकघर की तरफ से 7,250 रूपए रिटर्न मिलेगा।

7 हजार की पोस्ट ऑफिस FD में 5 साल में इतना मिलेगा

डाकघर की एफडी स्कीम में निवेश करके काफी तगड़ा पैसा आप अपने आने वाले भविष्य के लिए जोड़ सकते है। अगर आप 7 हजार रूपए की FD डाकघर में कर देते है तो 5 साल की अवधी के बाद में आपको डाकघर की तरफ से 7.5 फीसदी सालाना ब्याज से गणना करके 10,150 रूपए रिटर्न दिया जायेगा।

डाकघर में 8 हजार की एफडी पर 5 साल में कितना मिलेगा?

डाकघर की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में आप अपने 8 हजार रूपए को 5 साल के लिए फिक्स करते है तो आपको इसमें काफी अच्छा मुनाफा होने वाला है। छोटी रकम है इसलिए हम ये नहीं कहते की आपको लाखों में रिटर्न मिलेगा लेकिन छोटी रकम के हिसाब से आपको काफी अच्छा रिटर्न मिलेगा। 7.5 फीसदी सालाना ब्याज से गणना करके 5 साल के बाद में आपको 10 हजार के निवेश पर कुल 11,600 रूपए रिटर्न दिया जाने वाला है।

डाकघर में 10 हजार की FD पर 5 साल में इतना पैसा मिलेगा

पोस्ट ऑफिस की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम हमेशा से ही अपने बेहतरीन रिटर्न के चलते पॉपुलर स्कीम बनी हुई है। इसमें आप 10 हजार रूपए की FD 5 साल के लिए करते है तो आपको 5 साल पूरा होने के बाद में डाकघर की तरफ से कुल 14,499 रूपए रिटर्न दिया जाता है। इसमें भी आपको जो रिटर्न दिया जाता है उसकी गणना 7.5 फीसदी सालाना ब्याज दर के अनुसार ही की जाती है क्योंकि 5 साल की अवधी के लिए यही ब्याज दर दी जाती है।

हर 3 महीने में ब्याज दरों में होता है बदलाव

डाकघर की बचत योजनाओं में भारत सरकार की तरफ से हर तीन महीने में ब्याज दरों में बदलाव किया जाता है। संसोधन करने के बाद में नई ब्याज दरों के अनुसार ग्राहकों को रिटर्न का लाभ दिया जाता है। लेकिन इस साल अभी तीसरी तिमाही चल रही है लेकिन ब्याज दरों में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। अब देखना ये होगा की सितम्बर महीने के खत्म होते है जब साल की आखिरी तिमाही शुरू होगी तो क्या ब्याज दरों में बदलाव किया जायेगा। अगर बदलाव होता है तो आपको हम नई ब्याज दरों के साथ में पूरी गणना करके बतायेंगे।

Leave a Comment