पंजाब नेशनल बैंक (PNB) RD Scheme में मिलेगा 8.05% ब्याज, निवेश पर मिलेगा अधिक रिटर्न

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम में निवेश करने के बाद में अब ग्राहकों को पहले से अधिक ब्याज दरों का लाभ मिलेगा क्योंकि बैंक की तरफ से अपनी आरडी स्कीम की ब्याज दरों में काफी बदलाव किया हुआ है। आपको बता दें की पीएनबी एक सरकारी बैंक है और इसमें आप जो भी पैसा निवेश करेंगे वो पूरी तरह से सुरक्षित होता है और साथ में आपको मच्योरिटी के समय में पूरा पैसा वापस कर दिया जाता है जो की ब्याज दर के साथ में आपको मिलता है।

अगर आप एक इसी स्कीम की तलाश कर रहे है जिसमे निवेश करके आप मोटा पैसा कमाई कर सके तो आपको बता दें की पंजाब नेशनल बैंक की आरडी स्कीम आपके बहुत काम आने वाली है क्योंकि इसमें आप हर महीने थोड़ा थोड़ा अमाउंट जमा करके आने वाले समय में एक बहुत बड़ी रक को एकत्रित कर सकते है जो आपके बहुत काम आ सकती है। चलिए आपको इस आर्टिकल में पीएनबी की तरफ से चलाई जा रही अपनी आरडी स्कीम की ब्याज दरों की जानकारी दे देते है।

PNB RD Scheme 2024

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) आवर्ती जमा खाते (RD Account) में निवेश करने की अवधी की अगर बात करें तो इसमें आपको 6 महीने से 10 साल की अवधी के लिए पैसे निवेश करने का विकल्प बैंक की तरफ से दिया जा रहा है। इसके अलावा बैंक की और से अपनी आरडी स्कीम को तीन भागों में बांटा गया है जिसमे 6 महीने से 1 साल की अवधी वाले निवेश को अल्पकालिक श्रेणी में रखा गया है। इसके अलावा 1 साल से 5 साल के लिए अगर आप निवेश करते है तो उसको माध्यम श्रेणी में रखा गया है और 5 साल से लेकर के 10 साल की अवधी के लिए अगर आपने निवेश किया है तो उसको दीर्घकालिक श्रेणी में रखा गया है। सभी समय अवधी में आपको अलग अलग ब्याज दर मिलने वाली है।

ये लोग निवेश कर सकते है पीएनबी आरडी स्कीम में

भारत के सभी नागरिक इस आरडी स्कीम में निवेश कर सकते है और साथ में 10 साल या फिर इससे अधिक आयु के बच्चों के निवेश का विकल्प भी बैंक की और से दिया जाता है। इसमें बच्चे के आयु के सभी परमं पत्र देने होते है। इसके अलावा पंजाब नेशनल बैंक की आरडी स्कीम में एसोसिएशन, क्लब, सोसायटी, ट्रस्ट या धार्मिक/धर्मार्थ शैक्षणिक संस्थान, नगरपालिका या पंचायत, सरकार या अर्ध-सरकारी निकाय, अनपढ़ और अंधे व्यक्ति भी अपना खाता खुलवाकर निवेश कर सकते है और सभी को एक बराबर ब्याज दरों का लाभ दिया जाता है।

योजना में आपको हर महीने एक निश्चित राशि को जमा करना होता है और जितने महीने की अवधी आपने चुनी है उतने महीनों तक आपको ये निवेश लगातार करना होगा। अगर आप किसी महीने में क़िस्त का भुगतान नहीं करते है तो आपको 100 रूपए पर 1 रूपए जुर्माना भी देना होगा। इस स्कीम में निवेश करने के बाद में आपको लोन का लाभ और ओवरड्राफ्ट का लाभ भी बैंक की तरफ से दिया जाता है।

पीएनबी आरडी में इतना ब्याज मिलेगा

अगर आप पंजाब नेशनल बैंक की आरडी स्कीम में निवेश करते है तो आपको अलग अलग समय अवधी के अनुसार ब्याज दर भी अलग अलग मिलती है। यहां चार्ट में देखिये आपको कौन सी समय अवधी के लिए कितनी ब्याज दर मिलने वाली है। आपको यहां हम एक बात और भी बताने चाहेंगे की बैंक की तरफ से अपनी आरडी स्कीम की ब्याज दरों में समय समय पर बदलाव किये जाते रहते है इसलिए आप जब भी निवेश करने जाते है तो पहले बैंक में ब्याज दरों की जानकारी जरूर ले इससे आपको निवेश के समय क्या ब्याज दर मिल रही है इसकी जानकारी हो जाएगी।

PNB RD Scheme Interest Rate 2024
PNB RD Scheme Interest Rate 2024

आरडी स्कीम में निवेश करना उन लोगों के लिए बहुत अच्छा विकल्प होता है जो हर महीने सैलरी लेते है या फिर अपना छोटा मोटा बिज़नेस करते है। ये लोग अपनी हर महीने की कमाई में से थोड़ा थोड़ा पैसा भी अगर इस योजना में जमा करते है तो आसानी के साथ में कुछ समय में ही एक बड़ी रकम अपने भविष्य के लिए जोड़ सकते है जो उनके लिए आगे चलकर बहुत लाभकारी सिद्ध होने वाली है।

Leave a Comment