PNB RD Scheme: सिर्फ ₹2500 जमा करने पर मिलेगा लाखों का फंड, इतने सालों में मिलेगा लाभ

PNB RD Scheme: निवेश करके कम समय में ही काफी मोटा पैसा ब्याज के रूप में कमाई करना चाहते है तो आपके लिए पंजाब नेशनल बैंक की रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम काफी काम आ सकती है क्योंकि इसमें आपको थोड़े से समय के लिए ही काफी अच्छा ब्याज मिलता है और साथ में तगड़ी ब्याज दरों के साथ में रिटर्न भी काफी अधिक मिलता है।

प्राइवेट सेक्टर में ऐसे कई बैंक है जो अपने निवेशकों को अच्छी ब्याज दर प्रदान करते है। लेकिन इन सभी में पंजाब नेशनल बैंक सबसे खास है जो अन्य बेंको के मुकाबले अच्छी सुरक्षा और रिटर्न देती है। इन दिनों नौकरी करने वाले लोगो के लिए पीएनबी बैंक की और से चलाई जा रही आरडी स्कीम काफी पसंद की जा रही है। यह एक ऐसा निवेश विकल्प है जिसमे हर महीने निश्चित राशि जमा करने पर एकमुश्त ब्याज और मूलधन मिलता है।

PNB RD Scheme

PNB रिकरिंग डिपॉज़िट (RD) योजना पंजाब नेशनल बैंक द्वारा प्रदान की जाने वाली एक बचत योजना है। इस योजना का उद्देश्य छोटे निवेशकों को नियमित बचत करने के लिए प्रेरित करना है, ताकि भविष्य में एक बड़ा फंड तैयार हो सके। इस रेकरिंग डिपाजिट स्कीम में आप 6 महीने से लेकर 10 साल तक जमा कर सकते है। आप अपनी सुविधा और जरुरत के अनुसार अवधि का चयन कर सकते हैं। आइये जानते है इस पीएनबी आरडी स्कीम के निवेश और इस पर मिलने वाले रिटर्न के बारे में…

PNB RD स्कीम पर मिलेगा इतना ब्याज ?

पंजाब नैशनल बैंक आरडी स्कीम में ग्राहकों को निवेश करने के बाद काफी बेहतरीन ब्याज दरों का लाभ दिया जा रहा है। वैसे ब्याज दरें बैंक द्वारा समय-समय पर निर्धारित की जाती हैं। यह दर आमतौर पर बैंक के अन्य बचत योजनाओं की ब्याज दरों के अनुरूप होती है और इसमें बदलाव हो सकता है। सीनियर सिटीजन्स को सामान्य ब्याज दर पर अतिरिक्त ब्याज की सुविधा दी जाती है।

एक साल से दो साल की जमा अवधि पर बैंक 5.00 फीसदी ब्याज दर दे रही है। इसके बाद दो साल से तीन साल के लिए पैसे जमा करने पर बैंक 5.25% ब्याज दर ऑफर कर रहा है। वही अगर बात करे तीन साल से पांच साल की जमा अवधि की तो इस पर बैंक 5.25% ब्याज दर का लाभ दे रही है। इसके बाद अंत में पांच साल से दस साल के लिए RD अकाउंट खुलवाने पर आपको 6.50% ब्याज मिलेगा। जो की सभी अवधि पर मिलने वाली ब्याज दरों में सबसे अधिक है।

₹2500 के निवेश पर मिलेगा इतना रिटर्न

पंजाब नेशनल बैंक की और से चलाई इस रेकरिंग डिपाजिट स्कीम में अगर आप हर महीने 2500 रूपए का निवेश करते है तो एक साल में आपके खाते में 30,000 रूपए जमा हो जाते है। इसके बाद अगर आप 5 साल तक निवेश जारी रखते है तो आपका निवेश ₹1,50,000 हो जाता है। इसके बाद मैच्योरिटी पर आपको ब्याज सहित कुल ₹1,77,481 की राशि मिलती है। जिसमे से केवल ब्याज से आपकी 27,481 रूपए की इनकम होगी।

टैक्स में मिलती छूट

इसी बीच अगर आपको पैसो की जरुरत पड़ती है तो आप RD पर जमा राशि के खिलाफ बैंक से लोन भी ले सकते है। यह सुविधा खासकर उन लोगों के लिए काफी मददगार हो सकती है जिन्हें किसी इमरजेंसी में पैसो की जरुरत हो। इसके अलावा PNB रेकरिंग डिपाजिट पर अर्जित ब्याज पर TDS (स्रोत पर कर कटौती) लागू हो सकता है, यदि ब्याज राशि बैंक की निर्धारित सीमा से अधिक हो। हालांकि, आप फॉर्म 15G/15H जमा कर TDS कटौती से बच सकते हैं, यदि आपकी वार्षिक आय कर के दायरे में नहीं आती है।

Leave a Comment