PM Internship Scheme: भारत की केंद्र सरकार की तरफ से एक नई योजना को शुरू कर दिया गया है जिसके बाद से अब देश के युवाओं को काफी लाभ मिलने वाला है। इस योजना को सरकार ने पीएम इंटर्नशिप योजना के नाम से शुरू किया गया है और इस योजना के तहत चयनित युवाओं को हर महीने सरकार 5 हजार रुपए देने वाली है। इस योजना से देश के युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाया जायेगा और युवाओं को रोजगार के लिए तैयार किया जायेगा। 26 अक्तूबर 2024 को इस योजना के तहत चयनित उम्मीदवार जो शॉर्टलिस्ट किये जायेंगे उनकी सूची योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित की जाने वाली है। चलिए आपको बताते है कि आखिर ये योजना क्या है ओर कैसे आप इसका लाभ ले सकते है।
PM Internship Scheme क्या है?
सबसे पहले तो आपको इस बात की जांनकारी दे देते है की आखिर ये जो नई स्कीम शुरू की है ये है क्या और कैसे काम करती है। पीएम इंटर्नशिप स्कीम देश के युवाओं को रोजगार के लिए तैयार करने के लिए शुरू की गई एक योजना है और इसके जरिये युवाओं को रोजगार के काबिल बनाया जाता है तथा उसकी रोजगार से जुडी सभी जानकारी दी जाती है।
इस योजना के तहत देश की 500 सबसे बड़ी कंपनियों में युवाओं को इंटर्नशिप करने का मौका दिया जाता है। इतना ही नहीं बल्कि इस योजना के तहत आने वाले 5 साल में देश के एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप का लाभ दिया जाने वाला है। चयनित युवाओं को रोजगार से जुडी सभी जानकारियां दी जाती है और साथ में उनको हर महीने 5000 रूपए का लाभ भी दिया जाता है। इसमें सरकार की तरफ से 4500 रूपए का भत्ता दिया जाने वाला है और 500 रूपए कंपनी की तरफ से दिया जायेगा।
800 करोड़ का बजट हुआ है निर्धारित
सरकार की तरफ से पीएम इंटर्नशिप स्कीम का लाभ देने के लिए 800 करोड़ रूपए का बजट भी निर्धारित किया हुआ है और आपको बता दे की युवाओं का चयन होने के एक साल तक उनको इस योजना का लाभ दिया जाता है। देश की कई बड़ी कंपनियों की तरफ से सरकार के इस इंटर्नशिप स्कीम को समर्थन मिला है और उन्होंने इसमें समर्थन देने के लिए अपने स्तर पर भी योजनाओं को शुरू करने का ऐलान किया है।
पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए पात्रता नियम
भारत सरकार ने इस योजना का लाभ देने के लिए कुछ नियम भी बनाये है और उन नियमों के अनुसार ही युवाओं का चयन इस स्कीम के लिए किया जाने वाला है। आपको बता दें की आने वाली 12 अक्टूबर से इस योजना के लिए आवेदन शुरू होने वाले है और इसमें एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप का लाभ मिलने वाला है।
इस योजना में आवेदन करने के लिए आयु सीमा 21 वर्ष से 24 वर्ष निर्धारित की गई है। इसके अलावा जो युवाओं आवेदन करने वाला है वह कहीं पर भी फुल टाइम जॉब नहीं कर रहा हो। जो युवाओं आवेदन करना चाहता है उसके परिवार में किसी की भी सरकारी नौकरी नहीं होनी चाहिए नहीं तो इस योजना के लिए आवेदन नहीं किया जा सकता है। इस योजना को दो चरणों में शुरू किया जाने वाला है और 5 साल में एक करोड़ युवाओं को इस योजना के तहत प्रशिक्षित किया जाने वाला है।
कब कब क्या क्या होगा?
पीएम इंटर्नशिप योजना में आवेदन 12 अक्टूबर से शुरू होने वाला है और ये आवेदन का काम 25 अक्टूबर 2024 तक चलने वाला है। इस अवधी के द्वौरान सभी युवाओं को अपना आवेदन करना होगा। इसके बाद में 27 अक्टूबर से लेकर के 7 नवम्बर 2024 के बीच में युवाओं को चयन की जानकारी दी जाने वाली है। चयनित उम्मीदवारों को कंपनियों की तरफ से 8 नवम्बर 2024 से लेकर के 15 नवम्बर 2024 तक इंटर्नशिप के ऑफर प्रदान किये जाने वाला है।
इंटर्नशिप के बैच शुरू किये जायेगा और उम्मीद जताई जा रही है की इस योजना का पहला बैच 2 दिसम्बर 2024 को शुरू किया जा सकता है। आपको बता दें की इस योजना के तहत इंटर्नशिप प्रोग्राम एक साल तक चलने वाला है जिसमे युवाओं को ट्रेंड किया जाने वाला है। सरकार की और से इसको लेकर 800 करोड़ रूपए का बजट भी निर्धारित किया गया है क्योंकि इसमें हर महीने युवाओं को 5000 रूपए भी सरकार की तरफ से मिलने वाला है।