SBI ने शुरू की नई FD स्कीम, अब 444 दिन में मिलेगा लाखों का रिटर्न, जाने स्कीम की पूरी डिटेल्स

भारतीय स्टेट बैंक समय समय पर अपने ग्राहकों को नई नई योजनाओं को शुरू करके अधिक से अधिक लाभ प्रदान करके की कोशिश करता रहता है। पहले SBI की तरफ से अपनी नार्मल FD के साथ साथ में एक 400 दिन की अवधी वाली एफडी को शुरू किया था और अब 444 दिन की अवधी के लिए एक नै फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम को शुरू कर दिया है। इस एफडी स्कीम में निवेश करने पर महज 444 दिन में ही निवेशकों को अधिक ब्याज दर के साथ में रिटर्न का लाभ मिलेगा।

एसबीआई की तरफ से अपनी इस नै 444 दिन की एफडी स्कीम को 22 जुलाई 2024 को शुरू किया है जिसमे निवेश करने पर बैंक 7.25 फीसदी सालाना की दर से ब्याज का लाभ देने वाला है। इस बचत योजना को बैंक की तरफ से अमृत वृष्टि फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम नाम दिया गया है। चलिए जानते है एसबीआई बैंक की तरफ से शुरू की गई इस धांसू एफडी स्कीम के बारे में और आपको बताएँगे की कैसे आप इस स्कीम में निवेश कर सकते है और निवेश के लिए कौन कौन सी नियम और शर्तों को लागु किया गया है।

SBI Amrit Vrishti FD Scheme

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) आने अपनी इस सावधि जमा खाता योजना को शुरू करने के समय ही इसके बंद करने की तारीख का भी एलान किया है और बैंक इसको 31 मार्च 2025 को बंद कर देगा। हालाँकि स्कीम को बंद करना या ना करना ये बैंक का अपना फैसला होगा और इसको आगे बढ़ाया जाता है तो भी ग्राहकों को तो फायदा ही मिलने वाला है।

मौजूदा समय में इस स्कीम में कोई भी नागरिक जो भारत का स्थाई निवासी है अपने पैसे को निवेश करके लाभ ले सकता है। इसके आलावा अमृत वृष्टि एफडी स्कीम (Amrit Vrishti FD) में भारत के अनिवासी लोग भी अपना पैसा निवेश कर सकते है। ब्याज दरों की अगर बात करें तो इसमें ग्राहकों को 7.25% प्रति वर्ष की आकर्षक ब्याज दर दी जा रही है। इसके अलावा कोई भी सीनियर सिटीजन अगर इस एफडी में निवेश करता है तो उसको बैंक की तरफ से 7.75 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ दिया जाने वाला है।

अमृत वृष्टि स्कीम में कैसे निवेश करते है?

एसबीआई बैंक की अमृत वृष्टि स्कीम (Amrit Vrishti FD) अगर आप निवेश करना चाहते है तो आपको इसके लिए अपने पास के ही एसबीआई बैंक या फिर उसकी ब्रांच में जाना होगा और वहीँ से आप इस स्कीम (Amrit Vrishti FD) में अपना खाता खुलवाकर निवेश कर सकते है। निवेश के लिए आपको कुछ जरुरी दस्तावेजों की भी जरुरत है जो की नोर्मल्ली आधार, पैन और स्थाई निवास प्रमाण पत्र ही होता है। इसके अलावा दो फोटो भी देने होते है।

इसके अलावा आप स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की इंटरनेट बैंकिंग के जरिए भी इस स्कीम में निवेश कर सकते है। या फिर अगर आप मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करते है या फिर एसबीआई बैंक की मोबाइल एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते है तो भी आप इनके जरिये अमृत वृष्टि स्कीम में निवेश कर सकते है।

निवेश की सीमा क्या है?

एसबीआई बैंक की इस नई अमृत वृष्टि स्कीम में अगर आप निवेश कर रहे है तो आपको ये भी ध्यान रखना होगा की इस स्कीम में आप अधिकतम 3 करोड़ रूपए तक का निवेश कर सकते है क्योंकि 3 करोड़ से ऊपर के नवेश को बल्क एफडी स्कीम में काउंट किया जाता है और फिर उसमे आपको काफी कम ब्याज दर मिलती है।

3 लाख निवेश पर अमृत वृष्टि स्कीम में कितना रिटर्न मिलेगा?

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में अमृत वृष्टि स्कीम (Amrit Vrishti FD Scheme) में अगर आप अपने ₹3,00,000 को निवेश कर रहे है तो आपको ये ध्यान रखना होगा की आपको 444 दिन के बाद में रिटर्न का लाभ मिलेगा। इसके अलावा आपको इसमें 7.25% प्रति वर्ष की ब्याज दर से गणना करके रिटर्न का लाभ मिलेगा।

7.25% प्रति वर्ष की की ब्याज से अगर गणना की जाती है तो साधारण नागरिकों को 444 दिन के बाद में बैंक की तरफ से ₹3,27,798 रिटर्न मिलेगा और इसमें ₹27,798 ब्याज शामिल होता है। इसके अलावा सीनियर सिटीजन अगर 3 लाख का निवेश अपनी इस योजना में करते है तो उनको बैंक 444 दिन पुरे होने के बाद में ₹3,29,789 रिटर्न देने वाला है। इसमें ₹29,789 ब्याज मिलता है।

Leave a Comment