State Bank RD Yojana: हर महीने ₹10,000 रूपये जमा करने पर मिलते है इतने रूपये

SState Bank RD Yojana: आज की इस महंगाई की दुनिया में बेहतर भविष्य बनाने के लिए तमाम बैंक अपने ग्राहकों को अच्छी ब्याज दर प्रदान कर रही है। भारतीय स्टेट बैंक देश के कुछ खास बेंको में से एक है, जो भी अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न देती है। बहुत से लोग अच्छी ब्याज दर पाने के लिए किसी एफडी स्कीम में निवेश करते है। लेकिन अगर आप एसबीआई आरडी स्कीम में पैसा लगाते है तो कम समय से अच्छा रिटर्न हासिल कर सकते है।

State Bank RD Yojana

भारतीय स्टेट बैंक की रेकरिंग डिपाजिट स्कीम इन दिनों काफी चर्चा में है। जो कोई भी इस RD स्कीम में निवेश करना चाहता है वह बैंक शाखा में जाकर आवेदन कर सकते है। इसके अलावा आप ऑनलाइन YONO एप्प की मदद से भी अप्लाई कर सकते है। आरडी के बारे में तो आप जानते ही होंगे यह एक ऐसा निवेश विकल्प है जिसमे हर महीने थोड़ी थोड़ी रकम जमा करनी होती है, और फिर मैच्योरिटी के बाद एकमुश्त रिटर्न मिलता है।

SBI दे रही निवेश पर इतना ब्याज

स्टेट बैंक की और से चलाई जा रही इस स्कीम में आप 12 महीने से लेकर 120 महीने तक निवेश कर सकते है। आप जितने अधिक समय के लिए निवेश करते है उतना ही अधिक ब्याज दर मिलता है। यह सामान्य तौर पर बैंक की रेकरिंग डिपाजिट स्कीम पर मिलने वाली ब्याज दर से अधिक होती है। आप इस पर 5.50% से 6.50% तक हासिल कर सकते है। इस स्कीम की खास बात है कि वरिष्ठ नागरिक को आम नागरिको के मुकाबले 0.50% की दर से अधिक ब्याज दिया जाता है।

₹100 से करें निवेश की शुरुआत

SBI RD स्कीम में किये जाने वाले निवेश में कोई भी नागरिक कम से कम 100 रूपए से निवेश शुरू कर सकता है। और अधिकतम निवेश की बात करे तो जितना चाहे उतनी अधिक राशि जमा कर सकते है। बस राशि 100 के गुणकों में होना चाहिए। जैसे की आपको इस रेकरिंग डिपाजिट स्कीम में हर महीने निवेश करना होता है। इसी बिच अगर किसी कारणवश आप पैसे जमा नहीं कर पाते है तो आपको पेनॉल्टी देनी होगी। पेनॉल्टी देने के बाद आप निवेश फिर से जारी कर सकते है।

10,000 के निवेश पर मिलेगा इतना रिटर्न

भारतीय स्टेट बैंक की इस खास स्कीम में निवेश करने के लिए आप नजदीकी डाकघर में जाना होगा। वहां से आप अकाउंट खुलवाकर निवेश शुरू कर सकते है। एक उदहारण की मदद से जाने तो अगर आप हर महीने 10,000 रूपए का निवेश करते है तो एक साल में आपके खाते में 1,20,000 रूपए जमा हो जाते है। इसी तरह 5 साल के लिए निवेश जारी रखते है तो 6,00,000 रूपए जमा हो जाते है। इस जमा पर आपको 6.5 फीसदी ब्याज दर दी जाती है। कैलकुलेटर की मदद से जाने तो 5 साल की मैच्योरिटी के बाद आपको कुल 7,09,902 रुपए का रिटर्न मिलेगा। जिसमे से केवल ब्याज से आपकी 1,09,902 रुपए की इनकम होगी।

Leave a Comment