Post Office PPF: लम्बे समय अवधि के निवेश के लिए सबसे सुरक्षित और अच्छा रिटर्न देने वाला एक ही विकल्प मौजूद है जिसे पब्लिक प्रोविडेंट फंड के नाम से जाना जाता है। जिसमे निवेश करने के लिए किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाकर PPF अकाउंट खुलवा सकते है। आजकल लोग पोस्ट ऑफिस में निवेश करना अधिक जरूरी मानते है। अगर आप भी ऐसी ही सोच रखते है तो पोस्ट ऑफिस में पीपीएफ खाता खुलवा सकते है।
Post Office PPF
वैसे तो पोस्ट ऑफिस की और से कई छोटी बड़ी बचत योजनाएं चलाई जाती है, लेकिन लम्बे समय के निवेश के लिए पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम को ज्यादा महत्त्व किया जाता है। पोस्ट ऑफिस ही नहीं बल्कि आप किसी प्राइवेट बैंक में भी PPF अकाउंट खुलवा सकते है, PPF अकाउंट का मैच्योरिटी पीरियड 15 साल का होता है, यानी की यह लम्बी अवधि के लिए निवेश करने वाली स्कीम है।
7.1% दिया जा रहा है ब्याज
पोस्ट ऑफिस पीपीएफ स्कीम में अकाउंट खुलवाने के लिए आपको नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर ही संपर्क करना होगा। अब अगर इस पर मिलने वाली ब्याज दर के बारे में जाने तो सरकार द्वारा समय-समय पर ब्याज दर निर्धारित की जाती है। वर्तमान में निवेशको को इस पर 7.1 फीसदी ब्याज दर का लाभ दिया जा रहा है। PPF पर मिलने वाला ब्याज और मैच्योरिटी राशि आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत कर मुक्त होती है।
इतने रूपए से शुरू कर सकते है निवेश
पीपीएफ स्कीम में निवेश करने के लिए कोई भी नागरिक कम से कम 500 रूपए से खाता खुलवा सकता है। और अधिकतम निवेश की बात करे तो एक वित्तीय वर्ष में 1.5 लाख रूपए का निवेश कर सकता है। इस अकाउंट की गणना हर महीने के 5 तारीख के बाद से की जाती है। PPF खाता खोलने के लिए आपको किसी नजदीकी बैंक या पोस्ट ऑफिस पर जाना होगा, और PPF खाता खोलने हेतु आवेदन पत्र भरें, और साथ ही आपको जरुरी दस्तावेजों की कॉपी करके खाता खुलवा सकते है।
सालाना 1.5 लाख के निवेश पर जमा होगा इतना फंड
जैसे की आप जानते है पोस्ट ऑफिस पीपीएफ स्कीम में कोई भी अधिकतम 1.5 लाख का निवेश कर सकता है। तो इसी तरह अगर आप एक साल में 1.5 लाख की राशि निवेश करते है तो 15 सालों में आपके खाते में 22,50,000 रूपए की राशि जमा हो जाती है। इस जमा पर आपको 7.1 फीसदी ब्याज दर दी जाने वाली है। जिसके बाद 15 साल की मैच्योरिटी के बाद आपको कुल 40,68,209 रूपए का रिटर्न मिलेगा जिसमे से केवल ब्याज से आप ₹18,18,209 की इनकम पा सकते है।
समय से पहले बंद कर सकते है अकाउंट
अगर आप इतने अधिक समय के लिए निवेश कर रहे है तो किसी कारणवश पैसो की जरुरत पड़ती है तो निवेश के 6 साल बाद PPF पर लोन ले सकते है। जो की आपको खाता खोलने के तीसरे और पाँचवें साल के बीच में लोन ले सकते है, दो साल पहले खाते में मौजूद शेष राशि के 25% तक लिया जा सकता है। इसके अलावा अगर आप समय से पहले खाता बंद करना चाहते है तो उस पर आपको जुर्माना देना होगा। और ऐसे में आपको 1% काटकर ब्याज दिया जाता है। अगर आप भी छोटी सी रकम से निवेश शुरु करना चाहते है तो पब्लिक प्रोविडेंट फंड एक लोकप्रिय बचत योजना है, जो की भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही है।