Sukanya Samriddhi Yojana: ₹10000 रुपए हर महीने निवेश करने पर मिलेंगे ₹55.4 लाख रुपए

Sukanya Samriddhi Yojana: भारत की केंद्र सरकार द्वारा लड़कियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए एक खास योजना शुरू की गयी है जिसे सुकन्या समृद्धि योजना के नाम से जाना जाता है। अगर आपके घर में छोटी बच्ची है तो आप उसकी पढ़ाई या शादी के वक्त एकमुश्त मदद पाने के लिए केंद्र सरकार की SSY योजना में निवेश कर सकते हैं। कोई भी माता पिता अपनी 10 साल से कम उम्र की बेटी की उच्च शिक्षा और शादी के लिए बचत करने के लिहाज से इस योजना में निवेश कर सकते है।

Sukanya Samriddhi Yojana

सुकन्या समृद्धि योजना ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान का हिस्सा है। यदि आपके घर एक नन्ही बिटिया ने जन्म लिया है और आप उसके भविष्य को लेकर चिंतित है तो अब आपको चिंता करने की आवश्यकता नही है। यह योजना उन सभी चिंताओं से आपको मुक्ति दिला सकती है। इसमें निवेश करने के बाद जब आपकी बेटी की आयु 21 वर्ष हो जाती है तो यह योजना मैच्योर हो जाती है और आपको एकमुश्त राशि मिल जाती है।

एसएसवाई खाता खोलने की पात्रता

जिस भी बालिका की आयु 10 वर्ष से कम है केवल वहीं इस स्कीम में निवेश कर सकती है। 10 वर्ष से अधिक उम्र की बालिका के नाम से खाता नहीं खुलवाया जा सकता है। साथ ही एक परिवार में केवल दो बेटियों के लिए खाते खोले जा सकते हैं। यदि जुड़वां बेटियाँ हों, तो तीसरी बेटी के लिए भी खाता खोला जा सकता है। वर्त्तमान में सुकन्या समृद्धि खाते पर काफी शानदार ब्याज दर दी जा रही है, जिसमे निवेश कर आप अच्छी रकम जमा कर सकते है।

250 रूपए से शुरू कर सकते है निवेश

जैसे की आप जानते है सुकन्या समृद्धि योजना को केंद्र सरकार के द्वारा शुरू किया गया है तो इस पर मिलने वाली ब्याज दर भी सरकार ही तय करती है। अगर आप इसमें निवेश शुरू करते है तो हर महीने कम से कम 250 रूपए जमा कर शुरू कर सकते है। और एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम 1.5 लाख रूपए का निवेश कर सकते है। अगर आप किसी महीने में पैसे जमा नहीं कर पाते है तो अगले महीने पेनॉल्टी के साथ पैसे जमा कर सकते है।
वर्तमान में मिल रहा है इतना ब्याज

कोई भी माता पिता अपनी बेटी के लिए इस सुकन्या समृद्धि स्कीम में निवेश शुरू कर सकते है। उनके कम से कम 15 सालों के लिए निवेश जरूर करना होगा। वैसे यह योजना 21 साल की मैच्योरिटी के साथ आती है लेकिन बाकी के 6 साल निवेश स्वतः ही होता है। इस समय सुकन्या खाते में जमा की गई राशि पर 8.2% की दर से ब्याज प्रदान किया जा रहा है। यदि आपको SSY योजना से संबंधित अधिक जानकारी चाहिए तो आप इस लेख को आगे पढ़ें।

10 हजार के निवेश पर मिलेगा इतना फंड

अगर कोई एसएसवाई योजना में निवेश करने के बारे में सोच रहा है तो वह किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाकर खाता खुलवा सकता है। बस आपको साथ में कुछ जरूरी दस्तावेज ले जाने होंगे, जो आपसे अकाउंट खुलवाते समय मांगे जा सकते है। सुकन्या समृद्धि योजना में हर महीने 10 हजार का निवेश करते है तो एक साल मे 1,20,000 रूपए जमा हो जाते है। इसी तरह 15 सालों तक निवेश जारी रखते है तो आपके खाते में ₹18,00,000 जमा हो जाते है। इस जमा पर 8.2 फीसदी ब्याज दर मिलेगी। ऐसे में कैलकुलेट करे तो आपको मैच्योरिटी पर कुल ₹55,42,062 की राशि मिलेगी। जिसमे से 37,42,062 रूपए ब्याज मिलता है।

Leave a Comment