Kisan Vikas Patra Yojana: भारतीय डाकघर की और से चलाई जा रही छोटी बचत योजना देश के सबसे खास निवेश विकल्पों में से एक है। इन छोटी बचत योजनाओं में निवेश कर आप सुरक्षित निवेश और बेहतर रिटर्न पा सकते है। इन्ही योजनाओं में से एक किसान विकास पत्र है, जिसे विशेष रूप से ग्रामीण और छोटे निवेशकों को ध्यान में रखकर शुरू किया गया था।
Kisan Vikas Patra Yojana
इस KVP योजना का मुख्य उद्देश्य लोगों को अपने बचत को निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि उनकी राशि लंबे समय में दोगुनी हो सके। इस किसान विकास पत्र योजना को पैसा दोगुना करने वाली योजना के तौर पर भी जाना जाता है। इस योजना के अंतर्गत आप बैंक में या फिर डाकघर में आवेदन कर सकते हैं। आएये जानते है इस योजना के बारे में कुछ खास जानकारी जो आपको निवेश करने में मदद कर सकती है।
115 महीने में दुगुना होगा निवेश
पोस्ट ऑफिस केवीपी स्कीम में निवेश करने के लिए आपको अकाउंट खुलवाना जरूरी है। साथ ही बात करे स्कीम में किये जाने वाले निवेश के बारे में तो कोई भी नागरिक कम से कम 1000 रूपए से निवेश शुरू कर सकता है। और अधिकतम निवेश की बात करे तो 100 के गुणको में कितनी भी राशि निवेश कर सकते है, अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है।
अगर आप भारतीय डाकघर की इस किसान विकास पत्र योजना (Kisan Vikas Patra Yojana) में निवेश करते है तो आपका निवेश 115 महीने ( 9 साल 7 महीने ) में दुगुना हो जाएगा। यह योजना भारत सरकार द्वारा समर्थित है, इसलिए यह एक सुरक्षित निवेश विकल्प है। और अगर किसी कारणवश आपको पैसो की जरुरत पड़ती है तो आप 2.5 साल ( 30 महीने ) से पहले पैसे नहीं निकाल सकते है।
5 लाख के बदले मिलेंगे 10 लाख रुपये
किसान विकास पत्र योजना में निवेश करने पर टैक्स बेनिफिट्स नहीं मिलते। हालांकि, मैच्योरिटी पर मिलने वाली राशि टैक्सेबल होती है। वैसे आपको बताया गया है कि इस स्कीम में निवेश (Kisan Vikas Patra Yojana) करने पर आपकी रकम दुगुनी हो जाती है। तो अगर आप केवीपी खाते में 5 लाख रूपए की राशि जमा करते है तो इस जमा पर 7.5% ब्याज दर के हिसाब से 115 महीने की मैच्योरिटी के बाद आपको 10 लाख रूपए मिलेंगे। आप संयुक्त खाता खोलकर भी इस योजना में निवेश कर सकते हैं। साथ ही KVP में नॉमिनी की सुविधा भी उपलब्ध है। किसान विकास पत्र में निवेश करने के लिए आपको अपने नजदीकी डाकघर जाना होगा।
ऐसे कर सकते है निवेश
KVP योजना में अकाउंट खुलवाने के लिए नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर आवेदन भर सकते है। बस आपको साथ में निवेश करने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज जमा करने होंगे, जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, और फोटो। किसान विकास पत्र की परिपक्वता अवधि और ब्याज दर समय-समय पर सरकार द्वारा निर्धारित की जाती है, जो पोस्ट ऑफिस या बैंक में जाकर आप जान सकते हैं।
SBI h to life ho. Main jaruri isme ka fayda uthaunga.