Post Office FD Scheme: आजकल सभी को उज्जवल बनाने के लिए निवेश करना जरूरी हो गया है, ताकि वह महंगाई के इस जमाने में सुख शांति से अपना जीवन यापन कर सके। अगर आप भी अपनी कमाई में से कुछ पैसे बचाकर निवेश करने के बारे में सोच रहे है तो बिल्कुल भी देर न करे। आज के समय ने एफडी स्कीम में इन्वेस्ट करने पर अच्छी ब्याज दर दी जा रही है। आप किसी भी बैंक में जाकर एफडी अकाउंट खुलवा सकते है।
Post Office FD Scheme
लेकिन अगर आप एक सुरक्षित निवेश की तलाश में है जहां आपका पैसा सुरक्षित रहे तो पोस्ट ऑफिस की FD स्कीम सबसे बेहतर विकल्प है। यह अपने निवेशकों को अच्छे रिटर्न के साथ साथ सुरक्षा की पूरी ग्यारंटी देती है। डाकघर की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) योजना एक सुरक्षित और भरोसेमंद बचत विकल्प है, जो भारतीय पोस्ट ऑफिस द्वारा संचालित की जाती है। इसमें आप आप एक निश्चित अवधि के लिए राशि जमा करते हैं और उस पर सुनिश्चित ब्याज प्राप्त करते हैं।
जाने कितना मिल रहा है ब्याज
पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपाजिट स्कीम में कोई भी नागरिक अपनी जमा राशि को 1, 2, 3 या 5 साल के लिए लॉक कर सकते हैं। जिसमे अलग-अलग अवधि के लिए अलग ब्याज दर दी जाती है। अगर आप 1 साल के लिए राशि जमा करते है तो आपको 6.9% वार्षिक ब्याज दर दी जाएगी। वहीं 2 साल से 3 साल की जमा अवधि पर पोस्ट ऑफिस की और से 7.0% सालाना ब्याज दर ऑफर की जाती है। इसी तरह अगर आप 5 साल के लिए पैसे जमा करते है तो आपको इस जमा पर 7.5 फीसदी रिटर्न मिलेगा। यदि आप 5 साल के लिए FD कराते हैं, तो आपको आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत कर लाभ प्राप्त हो सकता है।
2 लाख की जमा पर मिलेगा इतना रिटर्न
जैसे की अगर कोई आवेदक इस FD योजना में निवेश करना चाहता है तो उसका भारतीय निवासी होना जरूरी है। खाता खुलवाने के ले आपको नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर आवेदन करना होगा। मान लीजिये अगर अपने 5 साल के लिए अपने पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपाजिट खाते में 2 लाख रूपए जमा किये है। तो इस जमा पर आपको 7.5% ब्याज दर दी जाएगी, कैलकुलेट करे तो 5 साल की मैच्योरिटी के बाद आपको कुल ₹2,89,990 मिलेंगे। जिसमे से 5 साल में केवल ब्याज से आपकी ₹89,990 की इनकम होगी। इस स्कीम में आप जितनी अधिक राशि का निवेश करेंगे उतना हो ज्यादा रिटर्न मिलेगा।
मिलती है अन्य सुविधाएं : Post Office FD Scheme
पोस्ट ऑफिस FD योजना (Post Office FD Scheme) को भारत सरकार की और से चलाया जाता है, जिस वजह से यह एक सुरक्षित निवेश विकल्प कहलाता है। अगर आप किसी कारणवश परिपक्वता से पहले रकम निकालना चाहते है तो पोस्ट ऑफिस आपको यह सुविधा भी देती है। आप 6 महीने बाद अपनी FD से पैसा निकाल सकते हैं, लेकिन इस पर पेनल्टी लग सकती है, और ब्याज दर भी कम हो सकती है। साथ ही एफडी खाते में नामांकन भी कर सकते हैं, ताकि किसी अनहोनी की स्थिति में आपका नामांकित व्यक्ति राशि प्राप्त कर सके। पोस्ट ऑफिस FD में खाता खोलने के लिए न्यूनतम ₹1,000 जमा करना आवश्यक है।
ऐसे खुलवा सकते है खाता
अगर कोई आवेदक इस योजना में निवेश करना चाहता है तो उसके लिए सबसे जरूरी है पहला खाता खुलवाना। अगर आप भी पोस्ट ऑफिस एफडी स्कीम में निवेश करने की रूचि रखते है तो आइये जानते है आप किस प्रकार से खाता खुलवा सकते है। सबसे पहले आपको नजदीक के किसी भी पोस्ट ऑफिस में जाना होगा। वहा जाने के बाद एक फॉर्म भरकर, आवश्यक दस्तावेज के साथ फॉर्म जमा करना होगा। इसके बाद आपको अपनी जमा राशि का भुगतान करना होगा, जिसके बाद आपका खाता खुल जाएगा।