Sukanya Samriddhi Yojana Account : भारत सरकार ने देश की सभी बेटियों के आने वाले भविष्य को सुनहरा करने के लिए एक बेहतरीन स्कीम की शुरुआत की है और दोस्तों आप सभी अपने बेटी के नाम से इस स्कीम में खाता खुलवाकर थोड़ा थोड़ा पैसा भी इसमें डालते है तो बेटी को मच्योरिटी के समय में काफी बड़ा अमाउंट आपके हाथ में आ सकता है।
इस स्कीम में बेटियों को मच्योरिटी पर काफी अच्छी ब्याज दर का लाभ मिलता है। इसके अलावा आप हर महीने इस स्कीम में अपने हिसाब से जितने मर्जी उतना पैसा डाल सकते है। बस इसमें एक साल में कम से कम और अधिकतम की सिमा लगाई गई है जिसके बारे में आगे आपको हम बताने वाले है। इस स्कीम का नाम Sukanya Samriddhi Yojana Account है और इसमें निवेश करने आप बेटी की पढाई और शादी के खर्चों की चिंता से मुक्ति पा सकते है। चलिए इस स्कीम की पूरी जानकारी आपको दे देते है।
एक साल में इतना कर सकते हो निवेश
सुकन्या समर्द्धि खाते में आप एक साल में कम से कम 250 रूपए का निवेश का सकते है। इसके अलावा अधिकतम के साल में आप 1 लाख 50 हजार रूपए का निवेश कर सकते है। न्यूनतम जो 250 रूपए सालाना का निवेश है वो अगर आप किसी साल नहीं करते है तो बेटी के इस खाते को सकरार की और से निष्क्रिय कर दिया जाता है। जब आप इस खाते को फिर से शुरू करवाएंगे तो आपको 50 रूपए सालाना के हिसाब से जुर्माना देना होगा तभी आपका खाता शुरू किया जाता है।
निवेश के नियम भी बनाये गए है
SSY Account में बेटियों के लिए खाता खुलवाने के लिए नियम भी सकरार ने लागु किये है और आपको बता दें की इसमें बेटी की आयु जब 10 साल की होती है तभी तक आप खाता खुलवा सकते है। दोस्तों इसमें 10 साल से अधिक आयु की बेटी का खाता आप नहीं खुलवा सकते। इसके अलावा दोस्तों आपको ये भी ध्यान रखना होगा की एक परिवार में केवल दो बेटियों को ही सरकार योजना का लाभ देती है। लेकिन अगर पहली बेटी के जन्म के बाद में जुड़वां बेटियों का जन्म हो जाता है और फिर तीनों बेटियों को सरकार की और से इस स्कीम का लाभ दिया जाता है।
ब्याज दर भी काफी अधिक मिलती है
सुकन्या समर्द्धि योजना (SSY Scheme) में मौजूदा समय में जो ब्याज दर बेटियों को दी जा रही है वो काफी शानदार है। दोस्तों इस समय निवेश करने पर 8.2 फीसदी सालाना ब्याज दर का लाभ दिया जाता है। सरकार इसमें समय समय पर बदलाव करती है लेकिन जब इसमें बदलाव होगा तो आपको हम अपडेट करेंगे।
इसके अलावा आपको बता दें की इस स्कीम में 15 साल के लिए आपको निवेश करना होता है लेकिन मच्योरिटी की अवधी 21 साल की निर्धारित की गई है। दोस्तों 15 साल निवेश करने के बाद में आपको कोई भी पैसा इसमें जमा नहीं करना होता और 6 साल आपको ब्याज मिलता रहता है। इसके बाद स्कीम के 21 वर्ष पुरे होने पर मच्योरिटी का लाभ बेटियों को दे दिया जाता है।
पढाई और शादी के लिए चिंता होगी ख़त्म
इस योजना में निवेश करने के बाद में बेटियों की पढाई और शादी की चिंता खत्म हो जाती है क्योंकि सरकार ने इस योजना को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत ही शुरू किया हुआ है और इस योजना को शुरू करने का मकसद भी यही है की बेटियों के आने वाले भविष्य को सुनहरा बनाया जा सकते।
इसलिए इस स्कीम में खाता खुलवाने और निवेश करने के बाद में जब बेटी की आयु 18 साल की होती है तो आप स्कीम में जो भी पैसा निवेश किये है उसमे से आपको 50 फीसदी निकलने की छूट मिल जाती है। ये पैसे आपको बेटी की अच्छी पढाई लिखे में इस्तेमाल करना है। साथ में जब बेटी की उम्र शायद की होती है तो भी आप इस स्कीम में जमा किये गए पैसे में से पैसे निकाल कर बेटी की धूमधाम से शादी करवा सकते है।
₹11,550 की ये है पूरी गणना
इस योजना में आप अगर हर महीने ₹11,550 का निवेश करते है तो आपको इस योजना में एक साल में कुल ₹1,38,600 का निवेश करना होगा। इस हिसाब से दोस्तों आपको 15 साल तक पैसा जमा करना है और 15 साल में दोस्तों आपका कुल ₹20,79,000 इस योजना में जमा हो जाता है। अब इस पर सकरार बेटियों को काफी तगड़ा ब्याज भी देती है। जब स्कीम की मच्योरिटी का समय होता है तो सरकार बेटी को ₹64,01,082 मच्योरिटी लाभ देती है जिसमे से आपके द्वारा निवेश की गई राशि को निकाल भी देते है तो बेटी को सीधे सीधे ₹43,22,082 का मुनफा होता है।
SSY Scheme में इस तरीके से करना होगा निवेश
सरकार की इस सुकन्या समर्द्धि योजना (SSY Scheme) में अगर आपको निवेश करना है तो आपको डाकघर में जाना होगा या फिर आपको सरकार के किसी भी अधिकृत बैंक में जाना होगा। निवेश के लिए आपको बेटी के जन्म से जुड़े सभी दस्तावेज देने होंगे। इसके अलावा दोस्तों आपको अपना भी सभी डॉक्यूमेंट देना होगा जैसे आपका आधार कार्ड, स्थाई निवास प्रमाण पत्र और आपके हाल ही के फोटो आदि। दोस्तों इस स्कीम में आज के समय में देश की करोड़ों बेटियों के नाम से निवेश किया हुआ है और आने वाले समय में उन सभी बेटियों का भविष्य उज्जवल होने वाला है इसमें कोई संदेह नहीं है। आपने भी अगर अभी तक बेटी के नाम से खाता नहीं खुलवाया है तो आपको नजदीकी बैंक में या फिर डाकघर में सम्पर्क करना चाहिए।