SBI PPF Scheme – भारतीय स्टेट बैंक की पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम में अब निवेश करके आप काफी अधिक पैसा मच्योरिटी के समय में ले सकते है। दोस्तों इस स्कीम में आप हर महीने भी पैसे को निवेश कर सकते है जो की आपके लिए निवेश करना बहुत ही आसान बना देता है। इस स्कीम में आपको ब्याज दर अधिक तो मिलती ही है लेकिन आपको इसमें कम्पाउंडिंग का लाभ भी मिल जाता है।
दोस्तों कम्पाउंडिंग का लाभ एक जादू की तरह से काम करता है क्योंकि इसमें आपके निवेश की राशि पर जो ब्याज मिलता है उस ब्याज पर भी आपको ब्याज मिलता है तथा इस वजह से आपका ापिसा बहुत तेजी के साथ में बढ़ता है। पीपीएफ स्कीम को भारत सरकार संचालित करती है तो इसमें निवेश करने पर आपको पैसे की सुरक्षा की चिंता नहीं करनी होती है। चलिए इसकी पूरी डिटेल जाने लेते है।
खाते को कर सकते है ट्रांसफर
पीपीएफ स्कीम में आप अपने खाते को किसी भी दूसरी वित्तीय संस्था में ट्रांसफर कर सकते है। उदाहरण के लिए अगर आपने पोस्ट ऑफिस में अपना पीपीएफ खाता खुलवाया हुआ है तो आपके अपने खाते को सरकार के किसी भी अधिकृत बैंक में शिफ्ट करवा सकते है। इसके अलावा बैंक में आपके पीपीएफ खाता खुलवाया हुआ है तो आप पोस्ट ऑफिस में शिफ्ट कर सकते है। दोस्तों एक बात और भी काफी शानदार है इस स्कीम में और वो ये है की मान लो आपने किसी अधिकृत बैंक में पीपीएफ खाता खुलवाया हुआ है और वो बैंक किसी कारन के चलते बंद हो जाता है तो सरकार अपने आप किसी दूसरे अधिकृत बैंक में आपके खाते को शिफ्ट कर देती है। इसलिए आपका निवेश पीपीएफ में पूर्ण रूप से सुरक्षित रहता है।
SBI PPF Scheme में इतना ब्याज मिलता है
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) स्कीम में आपको काफी अधिक ब्याज का लाभ मिलेगा। हालांकि सरकार की तरफ से ब्याज दरों में समय समय पर बदलाव किया जाता रहता है लेकिन मौजूदा समय में जो ब्याज दर आपको दी जा रही है वो 7.1 फीसदी सालाना के हिसाब से मिलने लग रही है।
₹8,500 प्रतिमाह की ये है पूरी गणना
SBI PPF Scheme में आप हर महीने अगर ₹8,500 का निवेश करते है तो आपका एक साल का इस स्कीम में कुल निवेश ₹1,02,000 का हो जाता है। इस स्कीम में निवेश की अवधी 15 साल की होती है तो 15 साल में आपको इस स्कीम में कुल ₹15,30,000 का निवेश करना होगा। ₹15,30,000 के हिसाब से 15 साल बाद में आपको SBI Bank की और से कुल ₹27,66,382 मच्योरिटी लाभ दिया जायेगा जिसमे आपके निवेश की राशि के अलावा आपको ₹12,36,382 ब्याज का पैसा मिलता है।
SBI PPF Scheme में ये लोग कर सकते है निवेश
भारतीय स्टेट बैंक की और से चलाई जा रही अपनी इस योजना में सभी भारतियों को निवेश करने का अवसर दिया जा रहा है। दोस्तों इसमें 10 वर्ष से अधिक आयु के बच्चे का भी खाता खुलवाया जा सकता है और निवेश किया जा सकता है। इसके अलावा NRI भी इस स्कीम में निवेश कर सकते है। बच्चों की आयु जब तक 18 वर्ष की नहीं होती तब तक सामान्य बचत खाते के हिसाब से ब्याज का लाभ मिलेगा और 18 वर्ष का होने के बाद में PPF में जो ब्याज मिलता है वेबयाज दर मिलने लगती है। इसके अलावा NRI को 1 अक्टूबर 2024 से ब्याज का मिलेगा।
पीपीएफ स्कीम में एक से अधिक खाते अगर कोई भुलवाता है तो उसके सभी खातों में जमा की गई कुल राशि स्कीम की अधिकतम निवेश की सिमा से अधिक होने पर केवल अधिकतम निवेश की निर्धारित राशि पर ही ब्याज मिलता है और बाकि पैसा पर ब्याज नहीं मिलता। इसके अलावा जॉइंट खाता भी आप इस स्कीम में खुलवा सकते है जिसमे अधिकतम 3 लोग शामिल हो सकते है।
एसबीआई पीपीएफ स्कीम में निवेश की सिमा ये है
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की और से दोस्तों इसमें निवेश की सिमा को भी निर्धारित किया गया है और इसमें आप एक साल में कम से कम 1000 रूपए का निवेश कर सकते है तथा अधिकतम एक साल में एक लाख 50 हजार का निवेश कर सकते है। इसके अलावा आप एक साल में 12 किस्तों में अपने पैसे को जमा कर सकते है। निवेश की आयु सिमा 18 वर्ष है और बचे भी इसमें निवेश कर सकते है।
ये स्कीम उन लोगों के लिए बहुत खास होने वाली है जो लोग अपने पैसे को एक लम्बी समय अवधी के लिए हर महीने थोड़ा थोड़ा निवेश करके जमा करना चाहते है क्योंकि इसमें आपको हर महीने थोड़े थोड़े निवेश करने पर एक दिन काफी बड़ा अमाउंट मच्योरिटी पर मिल जाता है। तो दोस्तों ये था इस स्कीम में निवेश करने का पूरा लेखा जोखा। इसके अलावा इस स्कीम में निवेश करने के लिए आप SBI Internet Banking या फिर SBI Yono App से निवेश कर सकते है। साथ ही आप बैंक में जाकर सीधे भी निवेश कर सकते है।