डाकघर की बचत योजनाओं में आप हर महीने भी पैसा जमा कर सकते है और एकमुश्त निवेश भी कर सकते है। दोनों ही तरीकों में आपको काफी तगड़ी ब्याज दरों के साथ में गणना करके रिटर्न का लाभ दिया जाता है। डाकघर की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम और रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम में आप अपने पैसे जमा करके काफी अच्छा खासा पैसा आने वाली भविष्य में जोड़ सकते है।
डाकघर की एफडी स्कीम में एकमुश्त निवेश करना होता है और रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम में हर महीने आप पैसा को निवेश कर सकते है। अब दोनों में ही अगर आप अपने पैसे को निवेश करते है तो आपको कितना ब्याज 5 साल के बाद में मिलने वाला है। यहां हम रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम में 800 रूपए महीना जमा करने की गणना करेंगे और एफडी स्कीम में एकमुश्त 48000 रूपए जमा करने की गणना करेंगे। 48000 हमने यहां इसलिए लिए हैं की हर महीने 800 जो आप आरडी स्कीम में जमा करने वाले है वो 5 साल में 48000 रूपए बनते है।
पोस्ट ऑफिस आरडी और एफडी में कितना ब्याज मिलता है?
दोनों ही स्कीम की 5 साल की अवधी की गणना करेंगे तो दोनों में ब्याज भी 5 साल की अवधी के लिए कितना मिलता है इसकी जानकारी आपको दे देते है। डाकघर की रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम में अभी आपको 6.7 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ मिलने वाला है वहीँ डाकघर की एफडी स्कीम में आपको 7.5 फीसदी ब्याज दर का लाभ मिलने वाला है।
दोनों ही स्कीम में जो ब्याज दर आपको मिलती है वो ब्याज दर हर तीन महीने में सरकार की तरफ से बदल दी जाती है इसलिए मौजूदा समय में जो ब्याज दर आपको दी जा रही है वो ब्याज दर 30 सितम्बर 2024 तक के लिए मान्य है और इसके बाद संसोधन करके नई ब्याज दरों को लागु किया जाने वाला है। कई बार सरकार की तरफ से कोई भी संसोधन ना करते हुए पिछली ब्याज दरों को ही ऐसे की ऐसे लागु कर दिया जाता है।
डाकघर की एफडी और आरडी में निवेश के नियम
पोस्ट ऑफिस की एफडी स्कीम में 18 वर्ष या इससे अधिक आयु का कोई भी नागरिक निवेश कर सकते है। इसके अलावा न्यूनतम निवेश की सीमा 500 रूपए है और अधिकतम की कोई भी सीमा नहीं है। आरडी स्कीम में आयु सीमा तो 18 वर्ष की ही है लेकिन न्यूनतम निवेश हर महीने 100 रूपए का कर सकते है। अधिकतम की इसमें भी कोई सीमा नहीं है।
दोनों ही स्कीम में निवेश करने के लिए आपको डाकघर में जाना होगा। आरडी स्कीम में आपको हर महीने 800 रूपए जमा करने होंगे जो की आपको अगले 5 साल की अवधी के लिए जमा करने है जबकि एफडी स्कीम में आपको एकमुश्त 48000 रूपया जमा करना होगा जो की 5 साल के बाद में मच्योरिटी के समय में आपको ब्याज के साथ में वापस मिलने वाला है।
5 साल बाद आरडी स्कीम में कितना पैसा मिलेगा
डाकघर रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम में आपको हर महीने 800 जमा करने होते है और 5 साल तक आप जब हर महीने 800 जमा करेंगे तो आपका 5 साल का कुल निवेश 48000 रूपए हो जाता है। इसमें आपको 5 साल पुरे होने के बाद में डाकघर की तरफ से ₹57,093 रिटर्न दिया जायेगा जिसमे आपको ₹9,093 ब्याज का मिलता है। यानि की इस स्कीम में आपकी कुल कमाई ₹9,093 की होती है।
5 साल बाद एफडी स्कीम में कितना पैसा मिलेगा
पोस्ट ऑफिस की एफडी स्कीम में जब आप 48000 रूपए को एकमुश्त निवेश करते है तो आपको 5 साल के बाद में डाकघर की तरफ से ₹69,598 रिटर्न दिया जाता है जिसमे आपको ₹21,598 ब्याज के मिलते है। इस स्कीम में आपकी कुल कमाई 5 साल की अवधी के दौरान ₹21,598 की होती है।
अब दोनों ही स्कीम में आपने एक बराबर पैसा निवेश किया है और दोनों ही स्कीम की अवधी एक बराबर है फिर भी आपको एफडी स्कीम में अधिक पैसा मिलता है इसका कारण ये है की एफडी में आप एकमुश्त पैसा निवेश कर देते है जिसमे पुरे पैसे पर आपको पहले दिन से ही ब्याज का लाभ मिलने लगता है।
लेकिन आरडी स्कीम में आपका 48000 रूपए 5 साल के आखिरी महीने में पूरा होता है और उससे पहले आपका जमा किया गया अमाउंट काफी कम होता है जिस पर ब्याज भी आपको काफी कम मिलता है। क्योंकि आपने हर महीने के हिसाब से पैसा निवेश किया है तो आपको ब्याज से होने वाली कमाई भी इसमें काफी कम होती है।